'गेम ऑफ थ्रोन्स' में प्रियंका की जेठानी सोफी टर्नर सहित जानें पूरी कास्ट की फीस
एचबीओ (HBO) की मशहूर टीवी सीरीज़ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का आठवां सीज़न शुरू हो गया है। इसे लेकर पूरी दुनिया में जबरदस्त बज बना हुआ है क्योंकि यह इसका आखिरी सीजन है। इसका पहला एपिसोड 15 अप्रैल को प्रसारित किया गया था। इस सीज़न में कुल छह एपिसोड देखने को मिलेंगे। यह सीज़न 15 मिलियन डॉलर (लगभग 104.78 करोड़ रुपये) के बजट में बना है। ऐसे में आपको बताते हैं कि इस सीज़न के स्टार्स को फीस कितनी है।
किट और एमिलिया की फीस बराबर
सबसे पहले बात करते हैं सीज़न आठ में डेनेरियस टारगेरियन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क को प्रति एपिसोड 4.85 करोड़ रुपये सैलरी दी गई है। कहा जा रहा है 32 वर्षीया एमिलिया को पूरे सीज़न के लिए लगभग 81.32 करोड़ रुपये दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, जॉन स्नो का किरदार निभा रहे किट हैरिंगटन की फीस भी एमिलिया जितनी ही है। मतलब जॉन की फीस भी प्रति एपिसोड 4.85 करोड़ रुपये ही है।
निकोलाज को मिल रहे हैं 108.40 करोड़ रुपये
सीरीज़ में जैमी लैनिस्टर का किरदार निभाने वाले 48 वर्षीय एक्टर निकोलाज कोस्टर को भी प्रति एपिसोड 4.85 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। दलचस्प बात यह है कि हाल ही में एक मुकदमे के दौरान खुलासा हुआ है जिसमें कहा गया है कि निकोलाज की फीस प्रति एपिसोड 7.45 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट के मुताबिक सीरीज़ के लिए निकोलाज को कुल 108.40 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
फैन्स की फेवरिट मैसी, लेकिन एचबीओ की नहीं!
सीरीज़ में आर्या स्टार्क का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मैसी विलियम्स को फैन्स काफी पसंद करते हैं। लेकिन उनकी फीस देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह फैन्स की तो फेवरिट हैं, लेकिन एचबीओ की नहीं। दरअसल, 22 वर्षीया मैसी को प्रति एपिसोड 1.42 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि मैसी को 'टियर बी' में वर्गीकृत किया गया है। मैसी को पूरे सीज़न के लिए लगभग 36 करोड़ की फीस दी गई है।
पीटर की फीस प्रति एपिसोड लगभग 5 करोड़ रुपये
टीरियोन लैनिस्टर का किरदार निभाने वाले एक्टर पीटर डिंक्लेज को प्रति एपिसोड 4.85 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। पूरी सीरीज़ के लिए 49 वर्षीय पीटर को लगभग 99.40 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। वहीं, ब्रैन स्टार्क का किरदार निभाने वाले एक्टर आईसेक हेम्प्सटेड राईट को प्रति एपिसोड लगभग 1.5 करोड़ रुपये की फीस दी गई है।
लीना की फीस भी प्रति एपिसोड लगभग 5 करोड़ रुपये
सर्सी लैनिस्टर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस लीना हेडे को भी प्रति एपिसोड 4.85 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। इसके पहले 45 वर्षीया लीना को प्रति एपिसोड 1.98 करोड़ की फीस दी जाती थी। लीना को इस सीरीज़ के लिए कुल 54.21 करोड़ रुपये दिए गए हैं। सीरीज़ में संसा स्टार्क का किरदार निभाने वाली सोफी टर्नर को प्रति एपिसोड 1.42 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। बता दें कि सोफी, प्रियंका चोपड़ा की जेठानी हैं।