बॉलीवुड के इन सितारों को ऑफर हुई थी 'बाहुबली', लेकिन ठुकरा दी फिल्म
क्या है खबर?
राजमौली द्वारा निर्देशित फिल्म 'बाहुबली' के बारे में कई ऐसी बातें हैं जो बहुत कम लोग जानते होंगे।
इन्हीं में से एक बात है कि प्रभास और राणा दग्गुबती सहित अन्य कलाकारों को फिल्म ऑफर करने से पहले राजमौली ने उनका रोल बॉलीवुड कलाकारों को ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया था।
आज हम आपको ऐसे ही पांच बॉलीवुड कलाकारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने 'बाहुबली' में काम करने से मना किया था।
#1
ऋतिक रोशन
फिल्म में बाहुबली का किरदार प्रभास ने निभाया है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि राजमौली ने सबसे पहले यह रोल ऋतिक रोशन को ऑफर किया था।
जानकारी के अनुसार, राजमौली पहले इस फिल्म को हिंदी में बनाना चाहते थे और बाद में इसे अन्य भाषाओं में डब करना चाहते थे। लेकिन ऋतिक पीरियड ड्रामा 'जोधा अकबर' में काम कर चुके थे और वो ऐसी दूसरी फिल्म में काम नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने मना कर दिया था।
#2
जॉन अब्राहम
फिल्म में भल्लालदेव का किरदार राणा दग्गुबती ने निभाया है, लेकिन उनका रोल पहले जॉन अब्राहम को ऑफर हुआ था।
जब राजमौली ने जॉन से इसके बारे में बात की थी, तो उन्होंने साफ मना कर दिया था।
एक न्यूज पोर्टल के अनुसार, इसके बाद ही राजमौली ने 'बाहुबली' को हिंदी में बनाने का विचार त्याग दिया और फिल्म को तेलुगू में बनाने पर विचार किया।
जॉन ने अगर उनका ऑफर स्वीकार किया होता, तो आज 'बाहुबली' बॉलीवुड फिल्म होती।
#3
विवेक ओबरॉय
जब जॉन अब्राहम ने भल्लादेव का किरदार निभाने से इनकार कर दिया, तब राजमौली एक आखिरी प्रयास करते हुए यह रोल विवेक ओबरॉय को ऑफर किया। हालांकि, विवेक ने भी जॉन की तरह राजमौली को साफ-साफ मना कर दिया।
इसके बाद ही राजमौली ने पूरी तरह 'बाहुबली' को हिंदी में बनाने का अपना विचार त्याग दिया और साउथ के अभिनेताओं से संपर्क करना शुरू किया।
इसके बाद उन्होंने प्रभास और राणा दग्गुबती से बात की।
#4
श्रीदेवी
फिल्म में शिवगामी देवी का किरदार अभिनेत्री रम्या कृष्णन ने निभाया है। लेकिन जब राजमौली इस फिल्म को हिंदी में बनाने के बारे में सोच रहे थे, तब उन्होंने शिवगामी देवी वाला रोल सबसे पहले श्रीदेवी को ऑफर किया था।
खबरों के अनुसार, श्रीदेवी ने 'बाहुबली' में काम करने से इसलिए मना कर दिया था, क्योंकि फिल्म में उनका रोल कम था और उन्हें पैसे भी ज्यादा नहीं मिल रहे थे।
हालांकि, इन खबरों की पुष्टि उन्होंने कभी नहीं की।
#5
सोनम कपूर
'बाहुबली' में अवंतिका का रोल तमन्ना भाटिया ने निभाया है, लेकिन वो राजमौली की पहली पसंद नहीं थीं।
राजमौली ने पहले अवंतिका का रोल सोनम कपूर को ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने भी फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।
सोनम ने राजमौली का ऑफर क्यों ठुकरा दिया, यह एक राज है।
हालांकि, कई खबरों के अनुसार, सोनम को अवंतिका का नहीं बल्कि देवसेना का रोल ऑफर किया गया था, जिसे फिल्म में अनुष्का शेट्टी ने निभाया है।