ये पांच कलाकार इस साल बॉलीवुड में पूरा करेंगे 10 साल
कई लिहाज से मनोरंजन जगत के लिए यह साल खास होने वाला है। कोरोना वायरस के कारण कई फिल्मों का प्रोजेक्ट अटका हुआ है। कई बड़ी फिल्में आने वाले दिनों में दर्शकों के बीच आएंगी। उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर खोई हुई रौनक फिर लौट आएगी। आज हम आपको बॉलीवुड के उन पांच कलाकारों के बारे में बताएंगे, जो इस साल इंडस्ट्री में अपना 10 साल पूरा करेंगे। आइए, उन कलाकारों पर डालते हैं नजर।
आलिया भट्ट
मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट इस साल इंडस्ट्री में अपना 10 साल पूरा करेंगी। उन्होंने 19 अक्टूबर, 2012 को रिलीज हुई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। मात्र 19 साल की उम्र में आलिया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। उन्होंने 'हाईवे', 'राजी', 'डियर जिंदगी' और 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी अगली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' है।
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना के लिए बॉलीवुड का सफर आसान नहीं रहा है। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले आयुष्मान एंकर थे और उन्होंने 'एमटीवी रोडीज' का दूसरा सीजन जीता था। उन्होंने 2012 में फिल्म 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद उन्होंने कई सोशल कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। इस साल भी उनकी कई फिल्में आने वाली हैं।
यामी गौतम
आयुष्मान की फिल्म 'विक्की डोनर' से ही यामी गौतम ने बॉलीवुड में अपना पदार्पण किया था। इस लिहाज से वह भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना 10 साल पूरा करने जा रही हैं। उन्होंने इस फिल्म में एक बंगाली बैंकर आशिमा की भूमिका निभाई थी। वह 'बदलापुर', 'सनम रे', 'काबिल' और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। पिछले साल ही उन्होंने फिल्ममेकर आदित्य धर से शादी रचाई है।
हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी भी उन कलाकारों में शामिल हैं, जो इंडस्ट्री में इस साल अपना एक दशक पूरा करेंगी। हुमा ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से बॉलीवुड में एक्टिंग की शुरुआत की थी। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था। इस फिल्म में हुमा के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आए थे। हुमा पिछले कुछ वर्षों में 'डेढ़ इश्किया', 'एक थी डायन', 'जॉली एलएलबी 2' और 'बदलापुर' जैसी शानदार फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा
'शेरशाह' की सफलता के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा के सितारे बुलंदियों पर हैं। उन्होंने भी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया के साथ अपना डेब्यू किया था। यह वरुण धवण की भी डेब्यू फिल्म थी। सिद्धार्थ ने 'एक विलेन', 'हंसी तो फंसी', 'बार बार देखो' और 'ए जेंटलमैन' जैसी यादगार फिल्मों में काम किया है। सिद्धार्थ 'मिशन मजनू' में दिखेंगे। इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। वह अजय देवगन अभिनीत 'थैंक गॉड' में भी दिखेंगे।