Page Loader
अगले साल जनवरी में रिलीज होंगी ये बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज

अगले साल जनवरी में रिलीज होंगी ये बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज

Dec 24, 2020
05:50 pm

क्या है खबर?

साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से थिएटर की जगह OTT प्लेटफॉर्म ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। इसलिए इस साल OTT प्लेटफॉर्म पर कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की गई थीं। हालांकि, लॉकडाउन का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है और अब थिएटर भी खुलने लगे हैं। ऐसे में आज हम आपको जनवरी, 2021 में थिएटर और OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताएंगे।

#1

नेल पॉलिश (01 जनवरी, 2021)

भार्गव कृष्णा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'नेल पॉलिश' एक्शन थ्रिलर से भरपूर है। हालांकि, यह सीरीज थ्रिलर है, इसलिए इसकी कहानी हम आपको नहीं बताएंगे। इस वेब सीरीज में क्या है, यह जानने के लिए इसे आप खुद ही देखें और जानें। यकीन मानिये इसे देखते समय आपको काफी मजा आने वाला है। इस सीरीज में अर्जुन रामपाल, मानव कौल, आनंद तिवारी, मधु और रजित कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह वेब सीरीज आप ZEE5 पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

#2

कागज (07 जनवरी, 2021)

सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म 'कागज' एक बायोग्राफी फिल्म है, जो उत्तर प्रदेश के एक किसान के ऊपर आधारित है। फिल्म में लाल बिहारी एक किसान है, जिसे सरकारी कागजों पर मृत घोषित कर दिया गया है। वह खुद को कागजों पर जिंदा करवाने के लिए क्या करता है, यह देखना वाकई दिलचस्प होगा। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, मोनल गज्जर, अमर उपाध्याय और टीना आहूजा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप ZEE5 पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

#3

तांडव (15 जनवरी, 2021)

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'तांडव' राजनीति के ऊपर आधारित है। इस वेब सीरीज में राजनीति की दुनिया के बारे में दिखाया जायेगा। वेब सीरीज में कई दिग्गज बॉलीवुड कलाकार हैं, इसलिए उम्मीद है कि यह वेब सीरीज दमदार होने वाली है। इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धुलिया, सुनील ग्रोवर, सारा जेन डियास और डीनो मोरेया मुख्य भूमिकाओं में होंगे। यह वेब सीरीज आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

#4

हाथी मेरे साथी (15 जनवरी, 2021)

प्रभु सोलोमन द्वारा निर्देशित फिल्म 'हाथी मेरे साथी' जंगल और हाथियों के ऊपर आधारित है। बता दें कि यह मूल तमिल फिल्म 'कादन' का हिंदी वर्जन होगी। फिल्म का टीजर देखकर तो ऐसा लगता है कि फिल्म बहुत ही मजेदार होने वाली है, इसलिए हम आपको कहानी के बारे में कुछ नहीं बताएंगे। इस फिल्म में राणा दग्गुबाती, विष्णु विशाल, पुलकित शर्मा, जोया हुसैन और श्रिया पिलगांवकर मुख्य भूमिकाओं में होंगी। यह फिल्म आप थिएटर में देख सकते हैं।

#5

जिद (22 जनवरी, 2021)

विशाल मंगलोरकर द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'जिद' कारगिल वॉर हीरो मेजर दीपेन्द्र सिंह सेंगर के जीवन से प्रेरित है। भरपूर एक्शन वाली इस वेब सीरीज में आर्मी के मिशन, स्पेशल फोर्स और आर्मी के जवानों के जीवन को दिखाया जायेगा। यह देखकर यकीनन देश के युवाओं में आर्मी जॉइन करने का जज्बा जागेगा। इस सीरीज में अमित साध, अमृता पूरी, सुशांत सिंह और अली गोनी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। यह वेब सीरीज आप ZEE5 पर ऑनलाइन देख सकते हैं।