
'बिग बॉस 13' में फिर एंट्री ले सकते हैं दीपक ठाकुर सहित ये तीन एक्स कंटेस्टेंट!
क्या है खबर?
रियलिटी शो 'बिग बॉस' हमेशा से दर्शकों के पसंदीदा शोज में से एक रहा है। शो के नए सीज़न की तैयरियां शुरू हो चुकी हैं।
सीज़न के शुरू होने से पहले दर्शकों को ये जानने में सबसे ज्यादा दिलचस्पी है कि इस बार शो में कौन-कौन से सेलिब्रिटीज़ हिस्सा लेंगे।
शो में कंटेस्टेंट्स को लेकर कई सारी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। लेकिन इन सबके बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर फैन्स चौंक जाएंगे।
रिपोर्ट्स
'बिग बॉस' में दिख सकते हैं पुराने प्रतिभागी
'बिग बॉस' में हर बार कुछ न कुछ नया देखने को मिलता ही है।
अब हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'बिग बॉस 13' में बिग बॉस का हिस्सा रह चुके कुछ पुराने प्रतिभागी भी दिखाई दे सकते हैं।
इन कंटेस्टेंट के नामों के खुलासे कर दिए गए हैं। कंटेस्टेंट द्वारा भी मजाक में इसको लेकर हिंट दे दिया गया है।
ये कंटेस्टेंट पिछली बार शो का हिस्सा रह चुके प्रतिभागी होंगे।
मीडिया से बातचीत
सोमी और दीपक की बातों से घर में रीएंट्री के लगाए जा रहे कयास
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम है सोमी खान और 'बिग बॉस 12' के सेकेंड रनर अप रहे दीपक ठाकुर।
दरअसल, हाल ही में दीपक और सोमी ने अपने म्यूजिक एल्बम 'केसरिया बालम' लॉन्च किया।
इस दौरान दोनों ने मीडिया ने बातचीत में कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद से कयास लगाया जा रहा है कि दीपक और सोमी दोनों घर में रीएंट्री लेने वाले हैं।
खैर, ये दो सीज़न शुरू होने के बाद ही पता चलेगा कि क्या होगा!
जवाब
क्या कहा दीपक और सोमी ने?
बातचीत के दौरान सोमी और दीपक से 'बिग बॉस' को लेकर भी सवाल किए गए।
इसके जवाब में सोमी ने कहा, 'क्या पता हम भी आपको नजर आ जाएं बिग बॉस 13 में...'
वहीं, दीपक ने भी घर में रीएंट्री को लेकर ही इशारा किया। इसी के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि ये तीनों नए सीज़न में भी घर में दिखेंगे।
हालांकि, हो सकता है कि इनको मेहमान के रूप में बुलाया जाए।
अनूप जलोटा
अनूप भी बिग बॉस में रीएंट्री को लेकर कर चुके हैं इशारा
वहीं, अनूप जलोटा भी इसी तरह का कुछ जवाब दे चुके हैं।
उनसे पूछा गया था कि बार बिग बॉस के घर सिर्फ सेलेब्रिटीज ही हिस्सा लेंगे.. इस पर आप क्या कहेंगे?
जवाब में उन्होंने कहा था, 'क्या पता आप मुझे फिर से देख लें, इस साल भी बिग बॉस के घर में।'
ऐसे में यह भी साफ है कि तीनों ही घर में दिखने तो वाले हैं, लेकिन प्रतिभागी या मेहमान के तौर पर यह तो समय बताएगा।
लीक
कंटेस्टेंटको लेकर एक लिस्ट आ चुकी है सामने
वहीं, 'बिग बॉस 13' को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें दावा किया गया था कि इन 23 में से कोई 13 ही बिग बॉस के घर में शामिल होगा।
इसमें जरीन खान, राजपाल यादव, चंकी पांडे, महिमा चौधरी, हिमांश कोहली और वरीना हुसैन का नाम था।
इसके अलावा अंकिता लोखंडे, देवोलीना भट्टाचार्जी, राकेश वशिष्ठ, माहिका शर्मा, मेल पोर्न स्टार डैनी डी, जीत, राजनेता चिराग पासवान, महाअक्षय चक्रवर्ती और मेघना मलिक जैैसे कई सितारों के नाम थे।
बयान
जरीन ने इन खबरों को बताया गलत
वहीं, इस पर जरीन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वह 'बिग बॉस' के घर नहीं जा रही हैं क्योंकि उनके अंदर धैर्य नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर इन खबरों को गलत बताया है।
ट्विटर पोस्ट
जरीन ने किया था ट्वीट
I’m amused to read news articles about me which I’m not aware of myself 😂
— Zareen Khan (@zareen_khan) June 3, 2019
The news about me being in #BiggBoss13 is completely FALSE.