Page Loader
इस साल #MeToo सहित इन बड़े विवादों के कारण चर्चा में रहा बॉलीवुड

इस साल #MeToo सहित इन बड़े विवादों के कारण चर्चा में रहा बॉलीवुड

Dec 29, 2018
02:16 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में ऐसे तो हर साल कुछ न कुछ विवाद देखने को मिलते हैं, लेकिन साल 2018 में कई बड़े विवाद सामने आए हैं। #MeToo कैंपेन के तहत कई बड़ी-बड़ी हस्तियों के दामन पर दाग लग गए। इसके अलावा सुपरहिट एक्‍टर जीतेंद्र के ख‍िलाफ यौन उत्पीड़न की श‍िकायत दर्ज होना, स्वरा भास्कर को फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के एक सीन के लिए ट्रोल होने के अलावा कई ऐसी बड़ी घटनाएं रहीं, जिन्होंने इस साल बी-टॉउन में हलचल मचा दी।

#MeToo

#MeToo के तहत कई लोगों पर लगे आरोप

दुनियाभर में #MeToo के तहत कई अभिनेता-अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ खुलकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। बॉलीवुड में तनुश्री दत्ता ने सबसे पहले इस पर अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए नाना पाटेकर पर आरोप लगाए थे। इस सूची में अभिजीत भट्टाचार्य, रजत कपूर, तमिल सॉन्ग राइटर वैरमुथु, मलयालम अभिनेता मुकेश माधवन, गणेश आचार्य, आलोक नाथ सहित कई हस्तियों पर आरोप लगे। इनमें से कई लोगों ने इन आरोपों का खंडन भी किया और सफाई दी।

जीतेंद्र

जीतेंद्र पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

बीते जमाने के सुपरहिट एक्‍टर जीतेंद्र के ख‍िलाफ यौन उत्पीड़न की श‍िकायत दर्ज होने पर सभी हैरान रह गए थे। 70 की उम्र पार कर चुके इस एक्‍टर पर उनकी ही कज़न ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। दरअसल, पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि 1971 में एक होटल के रूम में उनके साथ जीतेंद्र ने गलत हरकत की थी। मिली जानकारी के मुताबिक, उस समय पीड़िता 18 साल की थी और जीतेंद्र 28 साल के थे।

स्वरा भास्कर

'वीरे दी वेडिंग' में हस्तमैथुन सीन

इस साल रिलीज़ हुई फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में जहां एक तरफ स्वरा की एक्टिंग की तारीफ़ हुई वहीं दूसरी तरफ फिल्म के एक सीन के लिए सोशल मीडिया पर स्वरा को बहुत ट्रोल किया गया। गौरतलब हैै कि फिल्म के एक सीन में स्वरा हस्तमैथुन करती हुई नज़र आईं थीं। हिंदी फिल्मों में ये पहला ऐसा बोल्ड सीन था। इस सीन को लेकर बहुत सारे लोगों ने स्वरा से अपनी नाराजगी जताई थी।

सलमान खान

सलमान खान को मिली थी जान से मारने की धमकी

सलमान खान को एक गैंगस्‍टर द्वारा धमकी दिए जाने का मामला सामने आया था। सलमान को मिली इस धमकी से बॉलीवुड जगत सकते में आ गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्‍थान के कुख्‍यात गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई ने सलमान को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी थी। साजिश को सफल बनाने के लिए संपत नेहरा नाम के व्यक्ति ने सलमान के घर की रेकी भी की थी। हरियाणा पुलिस ने जून में हैदराबाद से नेहरा को गिरफ्तार कर लिया था।

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका का 'भारत' से वॉक आउट

बॉलीवुड में वापसी को लेकर प्र‍ियंका चोपड़ा खासी उत्‍साहित थीं और जोर-शोर से सलमान खान के अपोज‍िट 'भारत' में उनको साइन क‍िया गया था, लेकिन उन्होंने अचानक से फिल्म छोड़ दी। इससे सलमान काफी नाराज भी हुए थे। बाद में प्रियंका ने वजह साफ की थी कि निक जोनास से सगाई और फिर शादी के चलते उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी थी। इसके बाद प्रियंका की जगह फिल्म में कटरीना कैफ को साइन किया गया।

कपिल शर्मा

कपिल का पत्रकार से अभद्र भाषा का ऑडियो हुआ था वायरल

विक्की लालवानी से कपिल शर्मा की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था। इस ऑडियो में कपिल, विक्की को उनके बारे में नेगेटिव चीजें लिखने के लिए टोकते हैं। बातचीत के दौरान कपिल काफी उग्र हो जाते हैं और विक्की से अभद्र भाषा में बात करने लगते हैं। इसके बाद विक्की ने कपिल के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। इस दौरान कपिल ने अभद्र भाषा में काफी सारे ट्वीट भी किये थे, जो बाद में उन्होंने डिलीट कर दिए।