हार्वर्ड विश्वविद्यालय में दिखाई जाएगी 'द रोमांटिक्स', FTII के कोर्स में भी शामिल
नेटफ्लिक्स की डॉक्यु-सीरीज 'द रोमांटिक्स' बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की कहानियों की वजह से चर्चा में है। यह सीरीज बॉलीवुड में यशराज फिल्म्स के शानदार सफर का जश्न है। इस सीरीज में यश चोपड़ा की फिल्ममेकिंग और पर्दे के पीछे के अनुभवों की विस्तार से दिखाया गया है। यह सीरीज सिनेमा के छात्रों के लिए किसी कोर्स से कम नहीं है। अब फिल्म को हार्वर्ड विश्वविद्यालय और FTII के छात्रों के कोर्स मॉड्यूल में शामिल किया गया है।
सीरीज पर विश्लेषण और चर्चा करेंगे छात्र
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'द रोमांटिक्स' को जल्द ही हार्वर्ड विश्वविद्यालय में दिखाया जाएगा। इसके अलावा इसे फिल्म एंड टेलीविडन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे के विंटर फिल्म एपरिसिसेशन कोर्स में शामिल किया गया है। भारत के इस प्रतिष्ठित संस्थान के छात्र इस सीरीज से सिनेमा से जुड़े मुद्दों का विश्लेषण और चर्चा कर सकेंगे। इस सीरीज में 35 हस्तियों के अनुभव शामिल हैं, जिन्होंने YRF के 50 साल के सफर में बैनर के साथ काम किया है।
निर्देशक ने जताई खुशी
निर्देशक स्मृति मुंद्रा इससे काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, "मैं बेहद खुश हूं कि इस सीरीज की दुनिया के शीर्ष के दो संस्थानों में छात्रों के बीच स्क्रीनिंग और चर्चा होगी। एक फिल्म स्टूडेंट होने के नाते मैंने दुनियाभर के फिल्ममेकर्स के काम की पढ़ाई की। मैं और मेरे साथियों को हमेशा खलता था कि हमें भारतीय फिल्ममेकर्स के बारे में नहीं पढ़ाया जाता है। 'द रोमांटिक्स' यश चोपड़ा की कला को दुनिया के सामने दिखाने की मेरी कोशिश है।"
वैलेंटाइन्स डे पर आई थी 'द रोमांटिक्स'
'द रोमांटिक्स' 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। यश चोपड़ा के काम पर आधारित इस डॉक्यु-सीरीज में कई दिग्गज कलाकारों के इंटरव्यू शामिल हैं। खास बात यह है कि इस सीरीज के लिए आदित्य चोपड़ा ने पहली बार कैमरे पर इंटरव्यू दिया है। शो में आदित्य के अलावा, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, रानी मुखर्जी, काजोल, करण जौहर समेत कई दिग्गज हस्तियों के इंटरव्यू शामिल हैं।
देश का प्रतिष्ठित फिल्म इंस्टिट्यूट है FTII
पुणे स्थित FTII देश का प्रतिष्ठित फिल्म इंस्टीट्यूट है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में इस संस्थान का बड़ा योगदान रहा है। यह एक स्वायत्त संस्थान हैं, जो भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आता है। FTII की फिल्म विंग निर्देशन, पटकथा लेखन, सिनेमैटोग्राफी, संपादन, साउंड रिकॉर्डिंग एंड डिजाइन, आर्ट डायरेक्शन एंड प्रोडक्शन डिजाइन और स्क्रीन एक्टिंग जैसे कोर्सेज ऑफर करती है। वर्तमान में फिल्म निर्देशक शेखर कपूर इस संस्थान के अध्यक्ष हैं।