किताबों पर बनी हैं ये शानदार वेब सीरीज, जानिए OTT पर कहां देखें
कुछ लोग वेब सीरीज के बहुत शौकीन होते हैं और एक वर्ग दर्शकों का ऐसा भी है, जो किताबों पर बनी सीरीज देखने के लिए उत्सुक रहता है। अब अगर आप भी इन्हीं दर्शकों में शुमार हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी चुनिंदा वेब सीरीज, जिन्होंने सुर्खियां तो बटोरीं ही, साथ ही दर्शकों ने भी उन पर जमकर प्यार लुटाया। 'सेक्रेड गेम्स' से लेकर 'द नाइट मैनेजर' तक इस फेहरिस्त में शुमार है।
'ग्रहण' और 'एम्पायर'
'ग्रहण' डिज्नी+ हॉटस्टार पर है। ये सत्य व्यास के उपन्यास 'चौरासी' पर आधारित है, जो 1984 में भारत में हुए सिख विरोधी दंगों के बाद की हकीकत बयां करती है। उधर ऐतिहासिक ड्रामा सीरीज 'एम्पायर' भी डिज्नी+ हॉटस्टार पर है। ये सीरीज एलेक्स रदरफोर्ड के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास 'एम्पायर ऑफ द मुगल' पर आधारित है। इस सीरीज में कुणाल कपूर, डिनो मोरिया और दृष्टि धामी जैसे कलाकार हैं, जो अपने अभिनय से कहानी में जान डाल देते हैं।
'द नाइट मैनेजर' और 'द ग्रेट इंडियन मर्डर'
इस सीरीज में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और शोभिता धुलिपाला जैसे कलाकार हैं। संदीप मोदी के निर्देशन में बनी यह थ्रिलर सीरीज इसी नाम से बने उपन्यास पर आधारित है। डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद इस सीरीज के दूसरे सीजन पर भी दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया। डिज्नी+ हॉटस्टार पर आप ऋचा चड्ढा और प्रतीक गांधी की 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' भी देख सकते हैं, जो एक ताकतवर बिजनेसमैन की हत्या और अपराध से जुड़े संदिग्धों के इर्द-गिर्द घूमती है।
'बार्ड ऑफ ब्लड' और 'सेक्रेड गेम्स'
लेखक बिलाल सिद्दीकी की किताब पर बनी 'बार्ड ऑफ ब्लड' की कहानी दूसरी स्पाई थ्रिलर सीरीज या फिल्मों से ज्यादा अलग नहीं है, लेकिन बेहतर जरूर है। इस सीरीज में मुख्य किरदार में इमरान हाशमी,शोभिता धूलिपाला, विनीत कुमार सिंह और जयदीप अहलावत हैं। अनुराग कश्यप की 'सेक्रेड गेम्स' हिंदी भाषा की सबसे चर्चित सीरीज में शुमार है। इसकी कहानी विक्रम चंद्रा के उपन्यास 'सेक्रेड गेम्स' से ली गई है। 'बार्ड ऑफ ब्लड' और 'सेक्रेड गेम्स' दोनों ही नेटफ्लिक्स पर हैं।
'लैला' और 'अ सूटेबल बॉय'
हुमा कुरैशी की 'लैला' प्रयाग अकबर की लिखी हुई इसी नाम की किताब से उपजी है। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में आर्यावर्त नाम के देश की कहानी बुनी गई है, जहां रहने वालों के लिए खास पैमाने तय किए गए हैं। इनके आधार पर बताया जाता है कि 'आदर्श पुरुष' और 'आदर्श महिला' क्या होती है। नेटफ्लिक्स पर मौजूद 'अ सूटेबल बॉय' विक्रम सेठ के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। इसमें तब्बू और ईशान खट्टर नजर आए हैं।