'द केरल स्टोरी' का IMDb पर जलवा, इस साल आई फिल्मों में मिली सबसे ज्यादा रेटिंग
क्या है खबर?
'द केरल स्टोरी' पिछले साल टीजर जारी होने के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है और अब रिलीज के बाद से इसको लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है।
फिल्म को दर्शक की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और बॉक्स ऑफिस पर यह तीन दिन में करीब 37 करोड़ कमा चुकी है।
अब IMDb पर भी फिल्म ने अपना जलवा दिखाया है। यह इस साल आई फिल्मों में सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल करने में कामयाब रही है।
#1
द केरल स्टोरी
विपुल शाह द्वारा निर्मित 'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनाली बलानी और सिद्धि इडनानी अहम भूमिका में हैं।
यह नर्सिंग कोर्स के लिए आई 3 लड़कियों की कहानी है, जिनकी मुलाकात आसिफा नाम की एक लड़की से होती है, जो आतंकी संगठन के लिए काम करती है।
आसिफा तीनों को अपनी बातों में फंसाकर इस्लाम अपनाना के लिए मनाती है और फिर उन्हें आतंकी संगठन में शामिल कराया जाता है।
इसे IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली है।
#2
किसी का भाई किसी की जान
सलमान खान ने 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी।
यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें पूजा हेगड़े, वीरेंद्र सिंह, वेंकटेश दग्गुबाती, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम नजर आए हैं।
इनके अलावा पलक तिवारी, शहनाज गिल और विनाली भटनागर ने इससे बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
फरहाद सामजी की फिल्म ने 3 हफ्ते में 108.05 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और IMDb पर इसे 7 रेटिंग मिली है।
#3
पठान
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'पठान' से शाहरुख खान ने भी 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी।
इस फिल्म में वह एक्शन अवतार में नजर आए थे, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में थे।
दुनियाभर में 1,000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली इस फिल्म को IMDb पर 6 रेटिंग मिली है और यह अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
#4
तू झूठी मैं मक्कार
लव रंजन की 'तू झूठी मैं मक्कर' रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है। इसमें पहली बार श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की जोड़ी देखने को मिली, जिसे काफी पसंद किया गया।
फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि करीब 147 करोड़ के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी।
इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी शामिल थे।
इसे IMDb पर इसे 6.4 रेटिंग मिली है और यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#5
भोला
'भोला' में अजय देवगन ने अभिनय के साथ निर्देशन की कमान भी संभाली थी।
फिल्म में अजय के अलावा तब्बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, गजराज राव, मकरंद देशपांडे और विनीत कुमार शामिल थे।
इस फिल्म की तुलना अभिनेता की 'दृश्यम 2' से की जा रही थी, लेकिन यह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।
IMDb पर 7.7 रेटिंग मिलने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 90.04 करोड़ रुपये की कमाई की थी।