'द केरल स्टोरी' विवाद पर निर्देशक बोले- मुझे सिनेमा समझ आता है, राजनीति नहीं
क्या है खबर?
'द केरल स्टोरी' ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। फिल्म के निर्माताओं पर केरल की नकारात्मक छवि पेश करने का आरोप लगा है और ऐसे में इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है।
फिल्म के बढ़ते विवाद पर निर्देशक सुदीप्तो सेन का कहना है कि यह केवल उन लड़कियों की कहानी कह रही है जो तस्करी और आतंकवाद की शिकार थीं।
उनका कहना है कि वह सिनेमा समझते हैं, राजनीति नहीं।
विवाद
क्यों हो रहा फिल्म को लेकर विवाद?
'द केरल स्टोरी' को लेकर विवाद पिछले साल नवंबर में इसका टीजर जारी होने के बाद से ही शुरू हो गया था, जिसमें शालिनी उन्नीकृष्णन उर्फ फातिमा बा नाम के एक किरदार ने 32,000 महिलाओं को केरल में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) में जाने की बात कही गई थी।
इस आंकड़े को गलत बताया गया है और तभी से केरल की छवि खराब करने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है।
प्रतिक्रिया
केरल के मुख्यमंत्री और शशि थरूर जता चुके आपत्ति
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी फिल्म पर आपत्ति जताते हुए बयान में कहा था कि फिल्म जानबूझकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के उद्देश्य से और केरल के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए बनाई गई है।
उनका कहना था कि फिल्म का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि इसे संघ का प्रचार करने के लिए बनाया गया है।
शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा था, 'यह आपके केरल की कहानी हो सकती है, हमारे केरल की नहीं।'
विवाद
मुस्लिम यूथ लीग ने आरोप साबित करने वाले को 1 करोड़ रुपये देने की कही बात
मुस्लिम यूथ लीग की केरल राज्य समिति ने भी फिल्म को लेकर विरोध जताया है। समिति का कहना है फिल्म में लगाए गए 32,000 लड़कियों के धर्म परिवर्तन और आतंकी संगठन में शामिल होने के आरोप को अगर कोई साबित कर देता है तो उसे 1 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा।
इन आरोपों को साबित करने के लिए समिति 4 मई को हर जिले में संग्रह केंद्र खोलेगी, जहां कोई भी विवरण डाल सकता है।
विस्तार
फिल्म पर आपत्ति जताने वालों को देख हैरान है निर्देशक
ईटाइम्स के साथ बातचीत के दौरान सेन ने कहा कि वह उन लोगों के साथ नहीं जुड़ना चाहते हैं जो उनकी फिल्म को प्रोपेगेंडा बताकर आरोप लगा रहे हैं कि यह लव जिहाद की बात करती है।
उनका कहना है कि 'द केरल स्टोरी' तस्करी और आतंकवाद के दलदल में फंसी लड़कियों की कहानी को दिखाएगी।
साथ ही उन्हें हैरानी हो रही है कि केरल जैसे प्रगतिशील राज्य के अधिकारी उनकी फिल्म पर आपत्ति जता रहे हैं।
बयान
बिना फिल्म देखे प्रतिबंध लगाने की मांग करना हास्यास्पद- सेन
सेन ने फिल्म को लेकर हो रहे विरोध पर निराशा जताते हुए कहा, "मैंने नहीं सोचा था कि केरल इतना असहिष्णु राज्य होगा। केरल शिक्षित है और इसकी साक्षरता दर सबसे अधिक है। केरल में एक प्रगतिशील समाज है।"
उन्होंने कहा, "केरल हमेशा विभिन्न मानव सूचकांकों में देश का नेतृत्व करता है, लेकिन उन्होंने फिल्म नहीं देखी है। उन्हें नहीं पता कि इसमें क्या है। वे प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं तो इससे ज्यादा हास्यास्पद कुछ नहीं है।"
बयान
यह राजनीतिक फिल्म नहीं- सेन
निर्देशक का कहना है कि फिल्म राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक रूप से प्रासंगिक कहानी है।
उन्होंने कहा, "थरूर हमारे देश के एक सम्मानित राजनेता हैं। हम उनके क्षेत्र में नहीं जा रहे हैं और न ही मुझे राजनीति की समझ है। मुझे सिनेमा समझ आता है, लोगों की परेशानी समझ आती है।"
उन्होंने कहा, "मैंने इस पर काफी शोध किया और निर्माता विपुल के पास गया। कहानी सुनकर उनकी आंखें भर आईं और हमने फिल्म बनाने का निर्णय लिया।"
बयान
राजनीतिक टिप्पणियों का मेरे पास जवाब नहीं- सेन
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए निर्देशक सेन ने कहा, "अब 7 साल में यह बनकर तैयार हुई है। अब अगर मुझे राजनीतिक टिप्पणियों का जवाब देना है, तो मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है।"
राजनीतिक दलों को संबोधित करते हुए सेन कहते हैं, "वे राजनेता हैं। मुझे नहीं पता कि उनकी मंशा क्या है। एक फिल्म निर्माता के रूप में मैं उन्हें केवल एक ही बात कह सकता हूं कि कृपया हमारी फिल्म देखें।"
बयान
फिल्म में कुछ ज्यादा या कम नहीं- निर्देशक
सेन का कहना है कि अगर वह प्रोपेगेंडा फिल्म बनाएंगे तो फिल्म पर प्रतिबंध के बाद सारा पैसा बर्बाद हो जाएगा। क्या ऐसे कोई कमाई हो सकती है?
उन्होंने कहा, "यह फिल्म 3 लड़कियों की कहानी है, जिसमें से एक अफगानिस्तान की जेल में बंद है और दूसरी ने आत्महत्या कर ली, जिसके परिजन न्याय के इंतजार में हैं। तीसरी लड़की का कई बार बलात्कार हुआ, जो बेहोशी की हालत में है। फिल्म कुछ ज्यादा या कुछ कम नहीं है।"
जानकारी
5 मई को रिलीज होगी फिल्म
सेंसर बोर्ड से A सर्टिफिकेट मिलने के बाद यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म में अदा शर्मा, सोनिया बलानी, योगिता बिहानी और सिद्धि इडनानी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।