
गुरमीत चौधरी अभिनीत फिल्म 'द वाइफ' का फर्स्ट लुक हुआ जारी
क्या है खबर?
अभिनेता गुरमीत चौधरी फिल्म 'द वाइफ' को लेकर पिछले साल से चर्चा में बने हुए हैं। यह एक हॉरर फिल्म है, जिसका पहला पोस्टर आज जारी कर दिया गया है।
इस फिल्म में गुरमीत के साथ अभिनेत्री सयानी दत्ता मुख्य भूमिका में दिखेंगी। इसका निर्देशन सरमद खान कर रहे हैं।
फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण इसका प्रोजेक्ट बाधित हुआ था। अब फिल्म को इसी साल 19 मार्च को ZEE5 पर रिलीज किया जाएगा।
कहानी
रोचक है फिल्म की कहानी
फिल्म की शूटिंग मार्च, 2020 को ZEE स्टूडियो में शुरू की गई थी। फिल्म में गुरमीत और सयानी को वैवाहिक जोड़े के रूप में दिखाया जाएगा।
शादी के बाद यह कपल एक अपार्टमेंट में शिफ्ट करता है, जहां एक डरावनी आत्मा कपल को परेशान करने लगती है। जब कपल का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंचता है, तब कहानी में ट्विस्ट आता है।
कपल को एहसास होता है कि एक साथ रहकर ही डरावनी आत्मा से बचा जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए फिल्म का फर्स्ट लुक
Hell hath no fury like a #WIFE scorned.
— Zee Studios (@ZeeStudios_) February 17, 2021
Never cross paths with #TheWife.
Starring @gurruchoudhary and #SayaniDatta.
Premieres 19th March exclusively on @ZEE5Premium
Till Death Do Us Part! #SarmadKhan @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/4lvA0v9vL0
बयान
फिल्म को लेकर गुरमीत हैं बेहद उत्साहित
गुरमीत ने फिल्म के बारे में कहा, "इस फिल्म में हॉरर, एक्शन, रोमांस और ड्रामा का समिश्रण है। यह मेरी पहली फिल्म होगी जिसमे मैं अकेले इतनी बड़ी भूमिका में दिखूंगा। इस फिल्म में आपको मुझे बिल्कुल नए और अलग अवतार में देखने को मिलेगा। मुझे ZEE टीम के साथ काम करने की खुशी है। यह अपने तरह की अलग फिल्म होगी, जिसे दर्शकों के लिए लॉन्च करते हुए मैं बेहद उत्साहित हूं।"
बयान
अन्य हॉरर फिल्मों से अलग है यह फिल्म- निर्देशक
फिल्म के निर्देशक सरमद ने कहा कि फिल्म की कहानी अन्य हॉरर फिल्मों से अलग होगी। इसलिए इसे दर्शक पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक फिल्म खत्म नहीं हो जाती, दर्शक फिल्म की कहानी का अनुमान नहीं लगा पाएंगे।
बयान
हॉरर फिल्म से डेब्यू करेंगी सयानी
वहीं, सयानी ने अपनी इस डेब्यू फिल्म को लेकर कहा, "मैं हॉरर फिल्मों की बड़ी प्रशंसक रही हूं। इस प्रकार की फिल्मों से डेब्यू करने के लिए सक्षम हो पाना मेरे लिए सबसे रोमांचित करने वाली बात है। इस तरह की अद्भुत फिल्म का हिस्सा बनने का अनुभव कमाल का है। यह वास्तव में किसी के मुराद पूरी होने जैसी ही है।"
बता दें कि इस फिल्म को ZEE स्टूडियोज द्वारा निर्मित किया गया है।
जानकारी
गुरमीत और सयानी का फिल्मी करियर
अभिनेता गुरमीत कई हिन्दी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इससे पहले वह 'पलटन', 'वजह तुम हो' और 'खामोशियां' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वही, सयानी ने मुख्य रूप से बंगाली फिल्मों में काम किया है।