शाहरुख की फिल्म 'पठान' के सेट पर सहायक ने निर्देशक को मारा थप्पड़- रिपोर्ट
क्या है खबर?
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' के सेट पर बड़ा झगड़ा हुआ है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के सेट पर एक सहायक द्वारा निर्देशक को थप्पड़ मारा गया है।
यह लड़ाई फिल्म 'पठान' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और उनके सहायक के बीच हुई है।
इस घटनाक्रम ने एक विवाद को जन्म दे दिया और इस विवाद की वजह से फिल्म की शूटिंग को एक दिन के लिए रोकना पड़ा है।
कारण
इस कारण हुआ सेट पर झगड़ा
सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ को सेट पर एक निश्चित स्वभाव के लिए जाना जाता है। वह सेट पर एक कप्तान की भूमिका में होते हैं, जिन पर सेट को व्यवस्थित रखने की जिम्मेदारी होती है।
उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं था कि कोई खास सहयोगी काम के दौरान कुछ अलग व्यवहार करे।
वह यह चाहते थे कि सभी लोग काम के दौरान फोन से दूरी बना कर रहें, लेकिन उनके सहायक ने उनके किसी भी अनुरोध पर ध्यान नहीं दिया।
मामला
जानिए कैसे थप्पड़ तक पहुंची बात
सिद्धार्थ ने कुछ समय के लिए अपने सहायक के व्यवहार पर नजर रखी और फिर उनके सामने अपना विरोध दर्ज करवाया।
इसके कारण दोनों में बहस छिड़ गई, जिससे दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई।
सहायक ने सिद्धार्थ को गालियां दीं और सेट पर दूसरे कर्मचारियों को बुरा-भला कहा।
इस बात की जानकारी मिलते ही सिद्धार्थ गुस्से में अपना आपा खो बैठे और उन्होंने सहायक को थप्पड़ मार दिया, जिसके बदले में सहायक ने भी सिद्धार्थ को थप्पड़ जड़ा।
फिल्मी सफर
ऐसा रहा है सिद्धार्थ आनंद का फिल्मी करियर
सिद्धार्थ आनंद एक भारतीय फिल्म निर्देशक हैं। वह बिट्टू आनंद के बेटे हैं, जिन्होंने मेगास्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शहंशाह' का निर्माण किया था।
आनंद ने अपने करियर की शुरुआत काजोल स्टारर फिल्म 'कुछ खट्टी कुछ मीठी' से की थी।
उन्होंने साल 2004 में फिल्म 'हम-तुम' की पटकथा कुणाल कोहली के साथ मिलकर लिखी थी। उन्होंने इस फिल्म में बतौर सहायक निर्देशक काम किया था।
आंनद को सैफ अली खान और प्रीती जिंटा स्टारर फिल्म 'सलाम-नमस्ते' से ख्याति मिली थी।
मेगास्टार फिल्म
फिल्म 'पठान' में कौन-कौन कलाकार नजर आएंगे?
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बात करते हुए खुलासा किया था कि शाहरुख खान फिल्म 'पठान' से दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण के अलावा डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगी।
यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म इस साल दीवाली के अवसर पर पर रिलीज हो सकती है।