'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर यूट्यूब से हुआ गायब, अनुपम खेर ने उठाए सवाल
अनुपम खेर की आने वाली फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर जब से रिलीज़ हुआ है तब से यह फिल्म चर्चा का केंद्र बनी हुई है। ताजा मामला जो सामने आया है, उसके अनुसार फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर सहज उपलब्ध नहीं है। यूट्यूब से वीडियो के इस कदर गायब होने से न केवल दर्शक हैरान हैं, बल्कि फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे अनुपम खेर ने भी इस पर अपनी चिंता जाहिर की है।
अनुपम ने ट्वीट कर मांगी सहायता
अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'डियर यूट्यूब!!! मुझे देश के अलग-अलग हिस्सों से मैसेज और फोन आ रहे हैं कि जब आप यूट्यूब पर 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर सर्च करेंगे, तो या तो यह आपको नहीं दिखेगा या फिर 50वें स्थान पर नजर आएगा, जबकि पहले हम नंबर एक पर ट्रेंड कर रहे थे। कृपया सहायता करें।' फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में नज़र आएंगे।
अनुपम ने ट्वीट कर दी जानकारी
ट्वीट कर ट्रेलर का लिंक किया शेयर
अनुपम ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने ट्रेलर का लिंक शेयर करते हुए इस ट्वीट को ज्यादा से ज्यादा रीट्वीट करने का निवेदन किया है। गौरतलब है कि ट्रेलर रिलीज़ होते ही कांग्रेस के कई नेताओं ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि फिल्म के जरिए गांधी परिवार की छवि खराब की जा रही है। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि कांग्रेस नेताओं ने रिलीज़ से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की मांग की है।
अनुपम खेर ने लोगों से की ये अपील
यूट्यूब पर काफी नीचे दिखाई दे रहा है ट्रेलर
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगर आप यूट्यूब पर 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर सर्च करेंगे तो यह आपको काफी नीचे दिखाई देगा। शुरुआत में आपको सिर्फ फिल्म से संबंधित अनुपम खेर के साक्षात्कार ही दिखाई देंगे।
11 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है फिल्म
फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' 11 जनवरी, 2019 को रिलीज़ होने वाली है। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड में था। यह फिल्म लेखक संजय बारू की किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारित है। फिल्म में संजय बारू का किरदार अक्षय खन्ना निभा रहे हैं। इसमें यूपीए सरकार के कार्यकाल को पर्दे पर उतारा गया है। ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में माहौल काफी गर्म हो गया है।