Page Loader
ऑस्कर अकादमी ने किया ये बड़ा ऐलान, गदगद राजामौली बोले- खत्म हुआ 100 साल का इंतजार
ऑस्कर अकादमी का बड़ा ऐलान, खुश हुए राजामौली

ऑस्कर अकादमी ने किया ये बड़ा ऐलान, गदगद राजामौली बोले- खत्म हुआ 100 साल का इंतजार

Apr 11, 2025
12:38 pm

क्या है खबर?

ऑस्कर अकादमी ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा की। यह ऐलान अकादमी ने स्टंट डिजाइन पुरस्कार को लेकर किया है। दरअसल, अकादमी ने स्टंट कला को मान्यता देते हुए इसे आधिकारिक रूप से पुरस्कार देने का फैसला किया है और स्टंट डिजाइन पुरस्कार को भी अपनी अन्य श्रेणियों में शामिल कर लिया है। यह पुरस्कार पहली बार अकादमी के शताब्दी वर्ष समारोह में दिया जाएगा। अकादमी के इस फैसले पर मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली ने खुशी जाहिर की है।

शुरुआत

कब होगी इस पुरस्कार की शुरुआत

अकादमी का यह फैसला सिनेमा जगत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ऑस्कर फिल्म अकादमी ने गुरुवार को सिनेमाई सितारों को बहुत बड़ी खुशखबरी दी। अकादमी अब स्टंट कला के क्षेत्र में भी स्टंट डिजाइन पुरस्कार देगी। इसकी शुरुआत अकादमी के 100वें वर्ष समारोह के दौरान होगी। यह पुरस्कार उन फिल्मों को दिया जाएगा, जो साल 2027 में रिलीज होंगी। फिल्म अकादमी के प्रोडक्शन और तकनीकी शाखा में 100 से अधिक स्टंट कलाकार शामिल हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

ट्विटर पोस्ट

राजामौली का पोस्ट

पोस्ट

अकादमी ने किया ये पोस्ट

अकादमी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर यह ऐलान किया है। पोस्ट में लिखा है, 'स्टंट हमेशा से ही फिल्मों के करिश्मा का हिस्सा रहे हैं और अब वो ऑस्कर का भी हिस्सा हैं। अकादमी ने स्टंट डिजाइन में शानदार काम करने वाले कलाकारों के लिए एक नया सालाना पुरस्कार तैयार किया है- जिसकी शुरुआत साल 2028 में 100वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह से होगी, जो साल 2027 में रिलीज होने वाली फिल्मों को सम्मानित करेगा।'

बयान

क्या बोले ऑस्कर अकादमी के CEO?

ऑस्कर अकादमी के CEO बिल क्रेमर और अध्यक्ष जेनेट यंग ने संयुक्त रूप में कहा, "सिनेमा के शुरुआती समय से ही फिल्मों में स्टंट कलाकारों का अमूल्य योगदान रहा है। हमें इन तकनीकी और रचनात्मक कलाकारों के शानदार काम का सम्मान करने पर गर्व है और हम इस महत्वपूर्ण अवसर तक पहुंचने में उनके जुनून और समर्पण के लिए उन्हें बधाई देते हैं।" बता दें कि इस ऐलान में राजामौली की ऑस्कर विजेता फिल्म 'RRR' के विजुअल्स भी लगे हैं।

उत्साह

राजामौली क्यों हुए रोमांचित?

अकादमी का ट्वीट, रीट्वीट कर राजामौली ने लिखा, 'आखिरकार! 100 साल के इंतजार के बाद! 2027 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए नए ऑस्कर स्टंट डिजाइन श्रेणी के लिए उत्साहित। इसे संभव बनाने के लिए डेविड लीच, क्रिस ओ'हारा और स्टंट समुदाय को बहुत-बहुत धन्यवाद। स्टंट की ताकत को सम्मान देने के लिए अकादमी के CEO बिल क्रेमर और अध्यक्ष जेनेट यांग को बहुत-बहुत धन्यवाद। घोषणा में अपनी फिल्म 'RRR' के एक्शन विज़ुअल को चमकते हुए देखकर रोमांचित हूं।'

जानकारी

ऑस्कर में खूब चमकी थी 'RRR'

साल 2023 में आई राजामौली की फिल्म 'RRR' ने दुनियाभर में अपनी सफलता का परचम लहराया था। राम चरण और जूनियर एनटीआर अभिनीत इस फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को ऑस्कर से सम्मानित किया गया था। इसे बेस्ट सॉन्ग का खिताब मिला था।