Page Loader
आउटसाइडर्स के लिए लॉन्च हुआ नया प्लेटफॉर्म, अब सीधे कर पाएंगे निर्माता-निर्देशक से संपर्क

आउटसाइडर्स के लिए लॉन्च हुआ नया प्लेटफॉर्म, अब सीधे कर पाएंगे निर्माता-निर्देशक से संपर्क

Jul 08, 2020
07:40 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और पक्षपात को लेकर बहस शुरु हो चुकी है। सिनेमाजगत से ताल्लुक न रखने वाले कई लोगों का मानना है कि आउडसाइडर्स को इंडस्ट्री में काम के अच्छे अवसर नहीं दिए जाते। इस कारण सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा कई हस्तियों पर फूट रहा है। इसी बीच तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में संचालित होने वाली तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने आउटसाइडर्स के लिए एक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।

अवसर

नए टैलेंट्स को मौका देगा यह मंच

तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (TFPC) ने एक 'टैलेंट हंट' लॉन्च किया है। जो फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता, निर्माता-निर्देशक, कैमरामेन या लेखक के तौर पर काम करने की इच्छा रखने वालों को मौका दे रहा है। इंडस्ट्री में काम करने का सपना देखने वाले गूगल पर इस फॉर्म को भर सकते हैं। इसमें उन्हें अपना विवरण और काम के कुछ सैम्पल भेजने होंगे। इसके बाद उनका यह फॉर्म टॉलीवुड इंडस्ट्री के सभी निर्माताओं को भेजा जाएगा।

अंतराल होगा खत्म

निर्माता-निर्देशक और नए टैलेंट के बीच अंतराल को खत्म करेगा यह प्लेटफॉर्म

TFPC के सेक्रेट्री प्रसन्ना कुमार ने इस प्लेफॉर्म पर बात करते हुए द न्यूज मिंट को बताया कि उनकी यह पहल फिल्म इंडस्ट्री में काम तलाश रहे लोगों और नए टैलेंट की खोज कर रहे निर्माता-निर्देशकों के बीच के अंतराल को खत्म कर देगी। उन्होंने आगे बताया कि उनके इस प्लेटफॉर्म के कारण लोग सीधे मेकर्स के संपर्क में आ जाएंगे। इससे इंडस्ट्री में फैला कमिशन सिस्टम और मिडिएटरों की जरूरत भी खत्म हो जाएगी।

मुश्किल

ऑडिशन के दौरान नहीं होगी कोई मुश्किल

प्रसन्ना कुमार ने आगे कहा कि अक्सर ऑडिशन के लिए आए लोग तरह-तरह की शिकायतें करते हैं। जैसे ऑडिशन के लिए किसी से पैसों की मांग की जाती है तो कभी किसी को दुर्व्यव्हार से भी होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में प्रसन्ना का कहना है कि टैलेंट हंट की वजह से इस तरह की घटनाओं से भी बचने में मदद मिलेगी। इसकी वजह से उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में और अधिक पारदर्शिता आ जाएगी।

पारदर्शिता

इस योजना के साथ लाई जाएगी पारदर्शिता

प्रसन्ना ने पारदर्शिता योजना के बारे में कहा कि यह प्लेटफॉर्म उम्मीदवारों को उनके काम के सैम्पल के साथ सीधे निर्माता-निर्देशकों तक पहुंचने का मौका देगा। इसके बाद जो भी लोग चुने जाएंगे उन्हें आधिकारिक तौर पर इस बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा किसी भी कलाकारों को भुगतान भी किसी एजेंट के जरिए नहीं, बल्कि सीधे निर्माताओं द्वारा ही किया जाएगा। अगर आप भी फिल्म इंडस्ट्री में करियर तलाश रहे हैं तो इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन कीजिए।