
दमदार कहानी, भव्य सेट और परफेक्ट एक्टिंग की झलक है 'कलंक' का टीज़र
क्या है खबर?
करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट 'कलंक' का टीज़र मंगलवार को रिलीज़ कर दिया गया है।
टीज़र काफी दमदार लग रहा है। साथ ही अहसास दिला रहा है कि फिल्म बड़ी हिट साबित होने वाली है।
फिल्म का सेट काफी भव्य और शानदार नजर आ रहा है।
टीजर से पहले मेकर्स द्वारा एक-एक करके फिल्म के कलाकारों के लुक जारी किए गए थे।
लुक के साथ फिल्म में उनके किरदारों के नामों का भी खुलासा किया गया था।
एंट्री
शुरुआत में डांस करती दिखाई देती हैं माधुरी दीक्षित
टीज़र की शुरुआत में फिल्म के हर एक किरदार की झलक पीछे से दिखाई गई है। सबसे पहले माधुरी दीक्षित डांस करती दिखाई देती हैं। इसके बाद आलिया भट्ट की महल में एंट्री और फिर बाकी के किरदारों की झलक।
इसमें सबसे पहले वरुण धवन का डायलॉग सुनाई देता है, जिसमें वह कह रहे हैं कि 'कुछ रिश्ते कंधों की तरह होते हैं, जिन्हें निभाना नहीं झुकाना पड़ता है।'
वरुण, टीज़र में खून से सने हुए दिख रहे हैं।
किरदार
अकेलेपन में जीते दिख रहे हैं संजय दत्त
माधुरी महारानी के लिबास में दिख रहीं हैं तो संजय दत्त अकेलेपन में जीते दिखाई दे रहे हैं।
सोनाक्षी टेबल पर एक शख्स के सामने बैठी गंभीर स्थिति में नजर आती हैं।
तो वहीं आलिया सफेद ड्रेस में अपनी किसी खास जगह से काफी दूर जाती दिखाई देती हैं।
इसके बाद आलिया दुल्हन के लिबास में दिखती हैं और उनके साथ आदित्य रॉय कपूर बैठे दिखाई देते हैं।
जानकारी
दुल्हन के लिबास में दुखी दिख रहीं हैं आलिया
दुल्हन के लिबास में बैठी आलिया का डायलॉग सुनाई देता है, जिसमें वह कह रही हैं कि, 'जब किसी और की बर्बादी अपनी जीत जैसी लगे तो हमसे ज्यादा बर्बाद और कोई नहीं दुनिया में।' इस दौरान आलिया दुखी दिखाई दे रही हैं।
दमदार
हर किरदार नजर आ रहा फिट
इस मल्टीस्टारर फिल्म के टीजर में हर किरदार फिट नजर आ रहा है।
जहां माधुरी अपनी अदा में परफेक्ट हैं तो वहीं सोनाक्षी के किरदार में सादगी और हाव-भाव हैं।
वरुण की झलक देखकर पता चल रहा है कि उन्होंने अपनी बॉडी के लिए काफी मेहनत की है।
संजय का किरदार काफी पॉवरफुल है तो आदित्य अपने किरदार में सीरियसनेस को जीते दिख रहे हैं।
आलिया अपने किरदार के माध्यम से ही काफी कुछ बोलती नजर आ रही हैं।
जानकारी
फिल्म में आलिया का प्यार होंगे वरुण
टीजर में दिखीं झलकियों से साफ है कि फिल्म में आलिया का प्यार वरुण हैं और आदित्य की लव लाइफ हैं सोनाक्षी। टीजर के आखिर में जलते हुए रावण के सामने आलिया और वरुण एक-दूसरे के आमने-सामने होते हैं।
तारीख
17 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होगी फिल्म
1940 के बैकग्राउंड पर बनी इस पीरियड ड्रामा फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है।
इसके प्रोड्यूसर्स की लिस्ट में करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता शामिल हैं।
इस मल्टीस्टारर फिल्म में आलिया, वरुण, आदित्य, संजय के अलावा सोनाक्षी और माधुरी भी अहम किरदारों में हैं।
इस फिल्म के जरिए संजय दत्त और माधुरी दीक्षित सालों बाद सिल्वर स्क्रीन पर साथ आ रहे हैं।
फिल्म 17 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होगी।