Page Loader
पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट राष्ट्रपति पद के लिए करेंगी कमला हैरिस का समर्थन, किया ऐलान
टेलर स्विफ्ट राष्ट्रपति पद के लिए करेंगी कमला हैरिस का समर्थन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@taylorswift)

पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट राष्ट्रपति पद के लिए करेंगी कमला हैरिस का समर्थन, किया ऐलान

Sep 11, 2024
10:21 am

क्या है खबर?

अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। ऐसे में रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस मैदान में हैं। दोनों का समर्थन करने वाले लगातार सामने आ रहे हैं। अब इस कड़ी में पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट का नाम भी जुड़ गया है। स्विफ्ट ने इंस्टाग्राम पर अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हैरिस का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

पोस्ट

गायिका ने हैरिस को बताया योद्धा

टेलर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और टिम वॉल्ज को अपना वोट दूंगी। मैं कमला हैरिस को वोट दे रही हूं, क्योंकि वह अधिकारों और कारणों के लिए लड़ती हैं। मुझे लगता है कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए एक योद्धा की जरूरत है। मुझे लगता है कि वह एक स्थिर और प्रतिभाशाली नेता हैं। मैंने पूरी जांच पड़ताल की है। मैंने अपनी पसंद का चुनाव कर लिया है।'