
अपनी हर फिल्म में खुद गाने गाएंगी तारा सुतारिया?
क्या है खबर?
अभिनेत्री तारा सुतारिया ने इसी साल बॉलीवुड में डेब्यू किया है। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में तारा के साथ अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ भी नज़र आए थे।
भले ही तारा ने एक ही फिल्म की हो लेकिन फैन्स के बीच वह काफी फेमस हैं।
अब तारा की दूसरी फिल्म भी रिलीज़ होने के लिए तैयार है। तारा अपनी आने वाली फिल्मों में एक खास चीज़ की भी चाहत रखती हैं। इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में किया।
इंटरव्यू
फिल्म में अपने किरदार को लेकर काफी उत्साहित है तारा
बता दें कि तारा की आने वाली फिल्म 'मरजांवा' है। इसमें तारा एक ऐसी लड़की का किरदार निभाते दिखेंगी जो बोल नहीं सकती।
इसके बारे में बात करते हुए तारा ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं बहुत लकी हूं कि मेरी दूसरी ही फिल्म इस तरह की है। इस तरह का किरदार निभाना भी काफी दिलचस्प है जिसमें बहुत सारे इमोशन्स को जीने का मौका मिलता है। वह बोल नहीं सकती है।"
जानकारी
तारा का किरदार फिल्म में बोल नहीं सकता
तारा ने 'मरजांवा' में अपने किरदार के बारे में आगे बात करते हुए कहा, "वह सुन सकती है लेकिन बोल नहीं सकती। मुझे नहीं लगता की कोई और स्टार ऐसा कोई किरदार निभा रहा है।"
तारा ने आगे कहा, "यह बहुत यूनिक और रेयर है, इस तरह का किरदार भी निभाना आसान है जहां आपको बिना डायलॉग्स के अपने एक्सप्रेशन लोगों तक पहुंचाने हैं। मैं पहले कभी किसी फिल्म में मरी नहीं हूं। यह भी कभी रोमांचक था।"
खुलासा
थियेटर को मिस करती हैं तारा
तारा ने इस बातचीत के दौरान यह भी बताया कि वह थियेटर को काफी मिस करती हैं।
तारा ने कहा, "मेरा मानना है कि एक बार अगर आप थियेटर का हिस्सा बन जाते हैं तो इससे बाहर जा पाना मुश्किल होता है। एक समय के बाद मैं फिर से थियेटर करूंगी। मुझे प्ले देखना पसंद है। मैंने सिंगिग पूरी तरह से छोड़ दी है। ये ऐसी चीज़ है जिसे मैं फिर से करना चाहती हूं।"
बयान
अपने गाने खुद गाना चाहती हूं- तारा
तारा ने आगे कहा, "मैं पहली ऐसी अभिनेत्री बनना चाहती हूं जो हमेशा अपने गाने खुद गाती है।" तारा ने यह भी बताया कि उनकी भविष्य में फिल्में प्रोड्यूस और डायरेक्ट दोनों करने की चाहत है।
तारीख
15 नवंबर को रिलीज़ होगी 'मरजांवा'
फिल्म 'मरजावां' की बात करें तो इसमें तारा के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और रकुल प्रीत सिंह भी नज़र आएंगी। फिल्म को 'सत्यमेव जयते' डायरेक्ट कर चुके मिलाप जाफरी ने निर्देशित किया है।
इसके गाने दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों को काभी भा रहा हैय़
फिल्म 15 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है।
इसी दिन नवाजुद्दीन सिद्दिकी और आथिया शेट्टी की 'मोतीचूर चकनाचूर' रिलीज़ होगी।