टाइगर के साथ फिर रोमांस करती दिखेंगी तारा सुतारिया, 'हीरोपंति 2' के लिए बनी जोड़ी
2014 में रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म 'हीरोपंति' को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया था। अब मेकर्स इस फिल्म को फ्रेंचाइजी के तौर पर पेश करने जा रहे हैं। हाल ही में 'हीरोपंति 2' का ऐलान किया गया है, जिसे इस बार भी साजिद नाडियाडवाला ही प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। जबकि फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर सकते हैं। अब इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस की तलाश भी पूरी हो गई है।
तारा सुतारिया ने की फिल्म का हिस्सा बनने की पुष्टि
'हीरोपंति 2' में तारा सुतारिया को टाइगर के साथ रोमांस करते देखा जाएगा। इस खबर की पुष्टि खुद तारा ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की है। उन्होंने लिखा, 'अपने पसंदीदा के साथ रीयूनाइटेड। शुक्रिया साजिद सर मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए। हीरोपंति 2।' उन्होंने इसी के साथ आगे लिखा, 'जन्मदिन के महीने की शुरुआत के लिए इससे अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता।' बता दें कि तारा का जन्मदिन 19 नवंबर को है।
देखिए तारा सुतारिया का इंस्टाग्राम पोस्ट
दिसंबर में शुरू होगी शूटिंग
गौरतलब है कि इससे पहले तारा अपनी डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में भी टाइगर के साथ रोमांस करती हुई नजर आ चुकी हैं। अब ये दोनों इसी साल दिसंबर में 'हीरोपंति 2' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।
टाइगर और कृति की जोड़ी को मिली थी सराहना
2014 में रिलीज हुई 'हीरोपंति' की बात करें तो इस फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन को मुख्य किरदार में देखा गया था। दोनों ही कलाकारों ने इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था। हालांकि, उस समय इस फिल्म को सब्बीर खान ने निर्देशित किया था। वहीं, इसके गानों से खासतौर पर दर्शकों पर जादू चलाया था।
इन प्रोजेक्टस को लेकर भी चर्चा में है तारा और टाइगर
तारा सुतारिया के फिल्मी करियर की बात करें तो इसके अलावा वह एक 'विलन 2' और 'तड़प RX 100' में नजर आने वाली हैं। वहीं टाइगर श्रॉफ इस समय लगता है फ्रेचाइजी फिल्मों पर खास ध्यान दे रहे हैं। 'हीरोपंति 2' के अलावा 'बागी 4' में भी दिखेंगे। हाल ही में इस फिल्म का ऐलान हुआ है। टाइगर की इस फिल्म को भी साजिद नाडियाडवाला ही प्रोड्यूस करने वाले हैं। इसके बाद अभिनेता 'रैम्बो' में भी दिखाई देने वाले हैं।