अवतार 2: तमिलनाडु के 70 सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई फिल्म, जानिए वजह
निर्देशक-निर्माता जेम्स कैमरून की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'अवतार' का सीक्वल 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है। एक तरफ जहां 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' देश में सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है। वहीं दूसरी तरफ रिपोर्ट आ रही है कि भारत के 70 सिनेमाघरों में इस हॉलीवुड फिल्म को रिलीज हाने नहीं दिया है। आइए जानते हैं इसकी वजह।
इस वजह से नहीं रिलीज हुई फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु के तकरीबन 70 सिनेमाघरों में हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' रिलीज नहीं हुई है, जिसकी वजह से फिल्म के रेवेन्यू पर असर पड़ा है। दरअसल, डिज्नी (डिस्ट्रीब्यूटर) ने सिनेमाघरों से तकरीबन 70 फीसदी रेवेन्यू की मांग की थी। हालांकि, सिनेमाघर के मालिकों ने रेवेन्यू देने से इनकार कर दिया। नतीजा यह हुआ कि सिनेमाघरों ने राज्य में फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी।
डिज्नी ने सिनेमाघरों से क्यों मांगा रेवेन्यू?
जब कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है, तब टिकट से मिलने वाले पैसे सिनेमाघर के मालिक के पास जमा होते हैं। सिनेमाघर के मालिक सबसे पहले एंटरटेनमेंट टैक्स भरते हैं। टैक्स जमा करने के बाद कमाई का जितना भी हिस्सा बच जाता है, उसमें से कुछ प्रतिशत हिस्सा डिस्ट्रीब्यूटर्स को दे दिया जाता है। डिस्ट्रीब्यूटर्स को कमाई का कितना हिस्सा मिलेगा, यह सिनेमाघर के मालिक और डिस्ट्रीब्यूटर के बीच हुई डील पर निर्भर करता है।
सूत्र ने दी पूरी जानकारी
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान एक सूत्र ने बताया, "डिज्नी, सिनेमाघर के मालिकों से 70 प्रतिशत हिस्सा मांग रहा था, जो संभव नहीं था। पहले कभी किसी हॉलीवुड फिल्म के लिए ऐसी मांग नहीं की गई। हालांकि, कई थिएटर मालिक इस बात पर सहमत हो गए जबकि कुछ ने डिज्नी को 65 प्रतिशत तक में राजी कर लिया। हमने राजस्व का 60 प्रतिशत देने की बात की, लेकिन डिज्नी 70 प्रतिशत पर ही जोर देता रहा।"
बढ़ी 70 सिनेमाघरों की मुश्किलें
सूत्र ने बताया कि राज्य के तकरीबन 300 स्क्रीन्स पर फिल्म रिलीज हो गई है, जिसकी वजह से फिल्म न रिलीज करने वाले 70 सिनेमाघरों का नुकसान हो गया है। सूत्र का यह भी कहना है कि सिंगल स्क्रीन, दो स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स भी डिज्नी की शर्तों को मान गए हैं, जिसकी वजह से उन 70 सिनेमाघरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब डिज्नी कह रहा है कि जब बाकी मान गए हैं तो ये क्यों नहीं मान रहे।
पहले दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शुरुआती आंकड़ों की मानें तो जेम्स की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की है। सैकनिल्क के डाटा के अनुसार है, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बता दें कि यह शुरुआती आंकड़े हैं, सुबह तक इन आंकड़ों में बदलाव हो सकते हैं। अब देखना ये होगा कि क्या यह फिल्म 'अवतार' की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी या नहीं।