
तमिल अभिनेता डेनियल बालाजी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, जानिए उनके बारे में
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। तमिल और मलयालम सिनेमा के जाने-माने अभिनेता डेनियल बालाजी का निधन हो गया है। अभिनेता 48 साल के थे।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार (29 मार्च) को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हालांकि, देर रात दिल का दौरा पड़ने से अभिनेता की मौत हो गई, जिसके बाद से ही इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
श्रद्धांजलि
सितारे और प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि
डेनियल फिल्मों में मुख्य रूप से खलनायकों का किरदार निभाकर मशहूर हुए हैं। अब उनके निधन की खबर सामने आने के बाद से ही प्रशंसक और फिल्मी जगत से जुड़ी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि दे रही हैं।
निर्देशक मोहन राजा ने लिखा, 'यह दुखद खबर है। फिल्म संस्थान में शामिल होने के लिए वह मेरी प्रेरणा थे और अच्छे दोस्त भी। उनके साथ काम करना याद आएगा।'
अभिनेत्री कीर्ति सुरेश, निर्देशक वेत्रिमारन और नानी सहित कई सितारों ने श्रद्धांजलि दी।
ट्विटर पोस्ट
कीर्ति सुरेश ने जताया दुख
Shocking to hear that #DanielBalaji is no more! A great actor gone too soon! My heart goes out to his family and friends🙏🏻#RIPDanielBalaji pic.twitter.com/wDanlwiYTB
— Keerthy Suresh (@KeerthyOfficial) March 30, 2024
नाम
कैसा पड़ा था डेनियल बालाजी नाम?
डेनियल के नाम से प्रसिद्धि पाने वाले अभिनेता का असली नाम टीसी बालाजी था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कमल हासन की फिल्म 'मरुधुनायगम' के यूनिट प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में की थी।
इसके बाद उन्होंने टीवी का रुख किया और सीरियल 'चिट्ठी' में नजर आए, जिसमें उनके किरदार का नाम डेनियल था।
अभिनेता जब दूसरे सीरियल 'अलीगल' का हिस्सा बने तो निर्देशक सुंदर के विजयन उन्हें डेनियल नाम से ही श्रेय दिया और फिर यही उनका नाम पड़ गया।
परिवार
फिल्मी परिवार से है नाता
भले ही डेनियल ने यूनिट प्रोडक्शन मैनेजर और फिर टीवी से अपनी शुरुआत तो की थी, लेकिन वह फिल्मी दुनिया से ही ताल्लुक रखते थे।
दरअसल, अभिनेता के चाचा कन्नड़ सिनेमा के निर्देशक सिद्धलिंगैया हैं, जो अभिनेता राजकुमार के साथ 'बंगरादा मनुष्या' और 'न्यावे देवारू' जैसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।
सिद्धलिंगैया के बेटे मुरली भी तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेता हैं और अब उनका पोता अथर्व मुरली भी फिल्मी जगत में ही है।
काम
निर्देशक बनना चाहते थे डेनियल
डेनियल ने अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है, लेकिन वह निर्देशक बनने के इरादे से फिल्मी दुनिया में आए थे। उन्होंने तारामती फिल्म संस्थान में फिल्म निर्देशन की पढ़ाई भी की थी।
डेनियल की हासन के साथ पहली फिल्म 'मरुधुनायगम' कभी रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन वह फिल्म 'वेट्टैयाडु विलैयाडु' में खलनायक की भूमिका में अभिनेता के साथ पर्दे पर दिखाई दिए।
उन्होंने 'अप्रैल मधाथिल', 'कक्का कक्का' और 'अरियावन' जैसे कई शानदार फिल्मों में काम किया है।