तमन्ना भाटिया को नहीं मिला 'बाहुबली' की सफलता का फायदा, बोलीं- पुरुषों को मिलता है श्रेय
तमन्ना भाटिया इन दिनों विजय वर्मा के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोरी रही हैं। दोनों की डेटिंग की खबरें काफी समय से आ रही थीं और अब अभिनेत्री ने वर्मा को अपना खास बताया है। इस सबके बीच अभिनेत्री ने कहा कि वह 'बाहुबली' की सफलता का उतना लाभ नहीं उठा सकीं, जितना उन्हें उठाना चाहिए था। उनका कहना है कि उन्हें फिल्म की सफलता का अंदाजा नहीं था इसलिए उन्हें बाकी की तरह इससे फायदा नहीं हुआ।
पुरुष को दिया जाता है एक्शन फिल्मों का श्रेय- तमन्ना
हाल ही में फिल्म कंपैनियन के साथ बातचीत के दौरान तमन्ना ने 'बाहुबली' में अपने किरदार और फिल्म की सफलता पर बात की। अभिनेत्री ने कहा, "मुझे लगता है कि एक्शन फिल्मों में श्रेय हमेशा पुरुष को दिया जाता है। मेरा मानना है कि फिल्म ने प्रभास और राणा दग्गुबाती के लिए जो किया वह सही है, लेकिन वह मेरे लिए जो हुआ उससे अलग है क्योंकि फिल्म में मेरा हिस्सा भी कुछ ऐसा ही था।"
आज भी लोग पसंद करते हैं काम- तमन्ना
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए तमन्ना ने कहा कि वह 'बाहुबली: द बिगिनिंग' की भयावहता को उस समय नहीं समझ पाई थीं, लेकिन वह चाहती थीं कि उन्हें भी फिल्म की सफलता से और अधिक मिलता। हालांकि, अभिनेत्री मानती हैं कि उन्हें 'बाहुबली' से कुछ कम भी नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें अभी भी जिस तरह की प्रतिक्रिया मिलती हैं वह अवास्तविक लगती हैं।
अभिनेत्री ने अपनी मानसिक स्थिति को ठहराया जिम्मेदार
तमन्ना ने अपने करियर पर 'बाहुबली' जैसी सफल फिल्म के प्रभाव की कमी के लिए उस समय अपनी खुद की मानसिक स्थिति को ही जिम्मेदार ठहराया। अभिनेत्री का कहना है कि वह उस समय एक व्यक्ति के रूप में पर्याप्त रूप से विकसित नहीं हुई थीं, जिस वजह से इसका प्रभाव न केवल उनके प्रदर्शन में दिखता था बल्कि जिस तरह से वह अपनी उपलब्धियों को संभालती थीं, उसमें भी नजर आता था।
'बाहुबली' के दोनों भागों में नजर आई थीं अभिनेत्री
तमन्ना 'बाहुबली' के दोनों भागों का हिस्सा रही हैं। पहले भाग में वह एक कुशल लड़ाका अवंतिका की भूमिका में नजर आई थीं, जो प्रभास द्वारा निभाए गए किरदार अमरेंद्र बाहुबली के विपरीत थीं, वहीं 2017 में आई 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' में उनका कैमियो था। दोनों फिल्मों का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया था, जिसमें प्रभास, तमन्ना और राणा के अलावा अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन और सत्यराज भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।
तमन्ना की आगामी परियोजनाएं
तमन्ना जल्द ही वेब सीरीज 'जी करदा' में नजर आने वाली हैं, जो 15 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। हाल ही में सीरीज का ट्रेलर भी जारी हुआ था। इसके अलावा वह 'लस्ट स्टोरी 2' का हिस्सा हैं, जिसका टीजर भी जारी हो चुका है, वहीं वह चिरंजीवी और कृति सुरेश के साथ 'भोला शंकर' में भी नजर आएंगी। अभिनेत्री रजनीकांत और मोहनलाल के साथ 'जेलर' में दिखेंगी, जो इसी साल रिलीज होगी।