तमन्ना भाटिया के माता-पिता पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अभिनेत्री की रिपोर्ट नेगेटिव
दुनियाभर में फैली महामारी कोरोना वायरस अब बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अदाकारा तमन्ना भाटिया के घर भी जा पहुंची है। दरअसल, तमन्ना की माता रजनी भाटिया और पिता संतोष भाटिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी तमन्ना ने खुद इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने इसमें यह भी बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं और उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
तमन्ना ने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी माता-पिता के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी
तमन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'वीकेंड पर मेरे माता-पिता में कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दिए थे। एहतियात बरतते हुए घर के सभी सदस्यों ने तुरंत कोरोना की जांच करवाई। जिसके रिजल्ट बस अभी ही आए हैं। दुर्भाग्य से मेरे माता-पिता की कोरोना रिपॉर्ट पॉजिटिव आई है।' उन्होंने आगे लिखा, 'अधिकारियों को उनकी स्थिति के बारे में जानकारी दे दी गई है और हम सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं।'
परिवार और स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव
तमन्ना ने लिखा, 'परिवार के बाकी सदस्यों, मेरा और हमारे स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। भगवान की कृपा है कि वह इस बीमारी से अच्छी तरह मुकाबला कर रहे हैं। आपकी प्राथनाएं और आशीर्वाद उन्हें जल्द ठीक होने में मदद करेगी।'
देखिए तमन्ना भाटिया का पोस्ट
इन हस्तियों के घर भी पहुंचा कोरोना वायरस
बता दें कि तमन्ना के पिता से पहले सिंगर बालासुब्रमण्यम भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। उनके अलावा महानाक अमिताभ बच्चन, उनका बेटा अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या, पोती आराध्या भी इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। वहीं सिंगर कनिका कपूर, राजामौली और उनका परिवार, 'हॉलीडे' अभिनेता फ्रेडी दारुवाला के पिता, फिल्म 'प्रस्थानम' के अभिनेता सत्यजीत दूबे की मां और राहुल महाजन का कुक और आमिर खान के स्टाफ के सात लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
32 लाख के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
कोरोना वायरस का कहर हर दिन में बढ़ता जा रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में 67,151 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 32,34,474 हो चुकी है। जबकि 59,449 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। भारत के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र की बात करें तो यहां अब तक 7,03,823 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 22,794 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।