 
                                                                                अजय देवगन संग अपने सफर पर बोलीं तब्बू, कहा- 2015 से लगातार हमारी जोड़ी जम रही
क्या है खबर?
इन दिनों तब्बू और अजय देवगन खूब चर्चा में हैं और उनका सुर्खियों में होना भी लाजमी है। दोनों के अभिनय से सजी फिल्म 'भोला' भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। खुद तब्बू भी यह बोल रही हैं कि अजय के साथ उनकी जोड़ी हिट की गारंटी बन गई है। बता दें कि दोनों साथ में कई सफल फिल्में दे चुके हैं। आइए जानते हैं कि अपने हालिया इंटरव्यू में तब्बू ने क्या कुछ कहा।
बयान
अजय को पूरी तरह से पढ़ चुकी हैं तब्बू
ईटाइम्स से तब्बू ने कहा, "मैं अजय की रग-रग से वाकिफ हो चुकी हूं। मैं जान चुकी हूं कि उनका मूड कब कैसा है? उनकी पसंद-नापसंद से लेकर काम करने के तरीके तक सब समझ चुकी हूं। उन्हें कब अकेला छोड़ना है, कब बात करनी है, सब जानती हूं।" तब्बू ने कहा, "भले ही अजय ज्यादा ब्योरा न दें, फिर भी सब समझ आ जाता है कि वह क्या कहना चाहते हैं। उनके साथ काम करना आसान है।"
बॉन्डिंग
लगा ही नहीं भोला के निर्देशक हैं अजय- तब्बू
तब्बू ने कहा, "अजय संग मेरी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है। तभी तो भोला में मुझे ऐसा लगा ही नहीं कि अजय फिल्म के निर्देशक हैं। वह फिल्म में अभिनय भी कर रहे थे, इसलिए उनके साथ काम करने का अनुभव मजेदार रहा।" उन्होंने कहा, "हाल के दिनों में 'दे दे प्यार दे', 'गोलमाल अगेन' और 'दृश्यम' जैसी हर फिल्म में हमें दिलचस्प तरीके से जोड़ा गया था। 2015 से हमारा सफर बहुत मजबूत रहा और हमें खूब पसंद किया गया।"
फिल्में
इन सफल फिल्मों में भी साथ दिखे अजय-तब्बू
पिछले साल अजय और तब्बू 'दृश्यम 2' में नजर आए थे। इस फिल्म में अजय और तब्बू का किरदार आमने-सामने था। पर्दे पर दोनों की भिड़ंत काफी दिलचस्प थी। 'दे दे प्यार दे' 2019 में आई थी। इस फिल्म में तब्बू ने अजय की पूर्व पत्नी का किरदार निभाया था। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट थी। 2017 की कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल अगेन' में भी तब्बू और अजय की जोड़ी देखने को मिली थी और फिल्म सफल रही थी।
पसंद
तब्बू को भाती है पुलिस की भूमिका
पर्दे पर खाकी वर्दी पहनने की बात पर तब्बू ने कहा, "निर्माता मेरे पास इस दमदार भूमिका को लेकर इस उम्मीद के साथ आते हैं कि मैं इसके साथ न्याय करूंगी। मैं खुद पुलिस का किरदार निभाकर खुश हूं।" वह बोलीं, "सबसे बड़ी बात है कि मेरी पिछली तीनों ही फिल्में एक-दूसरे से अलग थीं। 'कुत्ते' में बनी पुलिसवाली पम्मी, 'दृश्यम' की मीरा देशमुख से बिल्कुल अलग है, वहीं 'भोला' की डायना जोसेफ का भी अपना एक अलग अंदाज है।"
जानकारी
'भोला' की कमाई
अजय और तब्बू अभिनीत 'भोला' 30 अप्रैल को रिलीज हुई थी। इसने पहले वीकेंड पर 49.28 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह तमिल फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है। इसकी कहानी एक पिता और उसकी 10 साल की बच्ची के इर्द- गिर्द घूमती है।