Page Loader
'तारक मेहता...' के निर्माता असित मोदी ने पलक सिधवानी को धमकाया, बोलीं- मैं कांप रही थी 
असित मोदी ने पलक सिधवानी को धमकी

'तारक मेहता...' के निर्माता असित मोदी ने पलक सिधवानी को धमकाया, बोलीं- मैं कांप रही थी 

Sep 29, 2024
01:38 pm

क्या है खबर?

टीवी का लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से आए दिन कोई नया विवाद जुड़ता है। जैसे ही इस शो से कोई कलाकार किनारा करता है, निर्माता असित मोदी के रवैये पर सवाल उठने शुरू हो जाते हैं। अब एक बार फिर वह लोगों के निशाने पर हैं। दरअसल, शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी अब इससे बाहर हो गई हैं। हाल ही में उन्होंने असित के दावों की पोल खोली और सच्चाई बताई।

बयान

क्या पलक ने तोड़ा शो का कॉन्ट्रैक्ट?

पलक पर आरोप है कि उन्होंने ब्रांड का प्रचार कर शो का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा है। इसके चलते उन्हें कानूनी नोटिस भेजा गया है। अब इस पूरे मामले पर पलक ने पिंकविला से खुलकर बात की। उन्होंने बताया, "जब मैंने 5 साल पहले कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, तब मुझसे कहा गया था कि मैं शो के बीच में किसी भी ब्रांड का प्रचार-प्रसार कर सकती हूं। 19 सितंबर, 2024 तक उन्हें कॉॅन्ट्रैक्ट की कॉपी तक नहीं दी गई थी।"

स्पष्टीकरण

पलक के शो छोड़ने से चिढ़े हुए थे निर्माता

पलक बोलीं, "शो में मेरे पिता बनने वाले मंदार चंदवाडकर, मुनमुन दत्ता और सुनयना फोजदार सहित सभी ने ब्रांड का प्रचार किया है, लेकिन यही जब मैंने किया तो निर्माताओं ने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि मैं शो छोड़ने की योजना बना रही थी। निर्माताओं के पास मुझे रोकने की कोई सटीक वजह नहीं थी। मुझे कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने की खबर तब मिली, जब निर्माताओं ने मुझे बिना बताए आधिकारिक बयान जारी कर दिया।"

मैसेज

असित से मुलाकात के लिए पलक ने किया था मैसेज

पलक से पूछा गया कि क्या उन्हें असित से आमने-सामने बैठकर बात करने का मौका मिला तो उनका जवाब था, "14 सितंबर को मेरी तबीयत बहुत खराब थी। मैंने उन्हें मैसेज किया था। मैं किसी से बात तक नहीं कर पा रही थी। सेट पर सबको पता था कि मुझे तेज बुखार है। मैंने अपने मैसेज में लिखा था, 'सर मैं बहुत बीमार हूं और कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने वाली खबर से मुझ पर मानसिक रूप से बुरा असर पड़ रहा है।"

हालत

मुझे सेट पर पैनिक अटैक तक आया- पलक

पलक ने लिखा था,'सर क्या आप टीम से किसी को मुझसे मिलने के लिए भेज सकते हैं?' वह बाेलीं, "असित ने मेरे मैसेज को नजरअंदाज कर कहा कि 18 सितंबर से पहले आपसे कोई नहीं मिल सकता। 5-6 दिन मैंने तनाव में शूटिंग की। मेरा दिल जानता हैं कि मुझ पर क्या बीत रही थी। मुझे सेट पर एक बार पैनिक अटैक तक आ गया था। मैं कुर्सी पकड़े बैठे कांप रही थी, लेकिन असित का कोई जवाब नहीं आया।"

चेतावनी

असित ने दी पलक को धमकी

बातचीत में पलक आगे कहती हैं, "18 सितंबर को जब मैं असित से मिली तो उन्होंने मुझ पर सीधे-सीधे कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने उस दिन मुझे धमकाया था।" असित बोले थे, "तुम इतना उड़ो मत इंस्टाग्राम की वजह से। हमारे पास इतनी मजबूत टीम है कि हम रातों-रात उड़वा सकते हैं तुम्हारा इंस्टाग्राम"। पलके के मुताबिक, शो को उनके ब्रांड एंडोर्समेंट में हिस्सा चाहिए था। पिछले 5 सालों में कभी किसी ने इसे लेकर सवाल नहीं किया था।

जानकारी

पलक के करियर का बड़ा ब्रेक

पलक ने सबसे पहले 'इंडियन आइडल' का एक प्रोमो शूट किया था। वह अमूल मक्खन के विज्ञापन और डिज्नी+हॉटस्टार की वेब सीरीज 'होस्टेजेस' में भी दिखाई दी थीं, लेकिन सबसे बड़ा ब्रेक पलक को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जरिए ही मिला।