Page Loader
प्रियंका के बॉलीवुड में राजनीति वाले बयान पर तापसी बोलीं- अब इसका रोना क्यों रोना?
तापसी पन्नू ने प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड काे लेकर की गई बयानबाजी पर दी प्रतिक्रिया

प्रियंका के बॉलीवुड में राजनीति वाले बयान पर तापसी बोलीं- अब इसका रोना क्यों रोना?

Jun 16, 2023
11:42 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। वह कई बार बेबाकी से अपनी बात रख चुकी हैं। हालांकि, कई मुद्दों पर उन्हें अपनी बयानबाजी के कारण ट्रोल भी होना पड़ा है। अब उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड में होने वाली गुटबाजी के बयान पर अपनी दो टूक बात रखी है। तापसी के मुताबिक, वह पहले से जानती थीं कि इंडस्ट्री में बाहरी लोगों के साथ पक्षपात होता है, लेकिन अब इसकी शिकायत करके क्या फायदा।

बयान

सबसे पहले जानिए क्या बोली थीं प्रियंका

प्रियंका ने अपनी वेब सीरीज 'सिटाडेल' का प्रमोशन करने के दौरान कह था, "बॉलीवुड में मुझे दरकिनार किया जा रहा था। मैं बॉलीवुड की राजनीति से थक चुकी थी और कुछ लोगों से अनबन के चलते मुझे काम भी नहीं मिल रहा था। बॉलीवुड में बनी मंडलियों के कारण मैंने हॉलीवुड की ओर रुख करने का फैसला किया।" प्रियंका के बॉलीवुड पर किए गए इस बड़े खुलासे के बाद कंगना रनौत जैसी इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने उनका समर्थन किया।

बयान

तापसी को बॉलीवुड से कोई शिकायत नहीं

हिन्दुस्तान टाइम्स से तापसी ने कहा, "जी हां, बॉलीवुड कैंप कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसके बारे में लोग नहीं जानते हैं। ये तो हमेशा से इंडस्ट्री में रहे हैं। यह किसी कलाकार के अपने दोस्तों के ग्रुप या एजेंसी किसी भी रूप में हो सकते हैं।" उन्होंने कहा, "हालांकि, मेरी बॉलीवुड के प्रति कोई शिकायत नहीं है। ना मैं इडस्ट्री को बाहरी लोगों के लिए पक्षपात करने का दोषी ठहराती हूं। मैं किसी को दोष नहीं देती।"

दो टूके

"सबकुछ जानने के बाद रोना रोके क्या फायदा?"

तापसी ने कहा, "मैं कभी फिल्म इंडस्ट्री में यह सोचकर नहीं आई कि यहां सब कुछ मेरे अनुकूल या सही होगा। मुझे हमेशा से पता था कि यह पक्षपातपूर्ण होने वाला है तो अब इसका रोना क्यों?" उन्हाेंने कहा, "यह ज्यादातर समय आपके खिलाफ रहने वाला है और अगर इतना सब कुछ होने के बावजूद आप इस उद्योग का हिस्सा बनने का फैसला करते हैं तो यह आपकी पसंद है और आप इसे लेकर बाद में शिकायत नहीं कर सकते।"

पक्षपात

तापसी बोलीं- हर पेशे में पक्षपात होता है

तापसी आगे बोलीं, "जो बात मुझे राहत देती है और आगे बढ़ने का साहस देती है, वो ये कि सामान्य रूप से जीवन किसी न किसी तरह से सभी के लिए पक्षपाती है। खेल के अलावा कोई पेशा ऐसा नहीं है, जहां पक्षपात न हो।" उन्होंने कहा, "बाहरी लोगों को फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए सबसे पहले अपने पैर जमाने होते हैं। इसके बाद खुद को साबित करने के लिए हर फिल्म के साथ संघर्ष करना पड़ता है।"

जानकारी

तापसी की आने वाली फिल्में

तापसी पिछली बार ZEE5 की फिल्म 'ब्लर' में नजर आई थीं। अब वह अपनी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' के सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरूबा' में नजर आएंगी। इसके अलावा 'वो लड़की है कहां' और शाहरुख खान अभिनीत 'डंकी' भी उनके खाते से जुड़ी हैं।