Page Loader
स्वरा भास्कर का तंज- हिंदुओं पर हुए अत्याचारों पर गुस्सा लोग, दिमाग से मरा हुआ समाज
स्वरा भास्कर ने भगदड़ पर चुप्पी साधने वालों पर साधा निशाना (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@reallyswara)

स्वरा भास्कर का तंज- हिंदुओं पर हुए अत्याचारों पर गुस्सा लोग, दिमाग से मरा हुआ समाज

Feb 19, 2025
04:41 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने पिछले दिनों कहा था कि बॉलीवुड ने उनसे किनारा कर लिया है, क्योंकि वह राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार रखती हैं, जिससे बॉलीवुड के लोग परहेज करते हैं। बहरहाल अब फिर स्वरा चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जिसके बाद कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं तो कुछ समर्थन। उनका कहना है कि 'छावा' के सीन पर लोग भावुक हो रहे हैं और भगदड़ पर चुप्पी साधी हुई है।

फिल्म का सीन

'छावा' के इस सीन पर स्वरा ने किया कटाक्ष

दरअसल, वैलेंटाइन डे पर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' रिलीज हुई। फिल्म रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है और बॉक्स ऑफिस पर भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है, वहीं इस फिल्म का एक टॉर्चर सीन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। इस सीन में हिंदुओं को दी यातनाओं को देख लोग आंसू बहा रहे हैं। इसी को स्वरा ने आड़े हाथ लिया और सोशल मीडिया पर इस सीन पर भावुक होने वाले लोगों पर निशाना साधा।

पोस्ट

भगदड़ पर चुप है समाज- स्वरा

स्वरा ने एक्स पर लिखा, 'एक ऐसा समाज, जो 500 साल पहले हिन्दुओं पर की गई काल्पनिक फिल्मी यातनाओं पर अधिक गुस्सा हैं, ना कि भगदड़ और कुप्रबंधन से हुई भयावह मौतों और फिर बुलडोजर से शवों को हटाने से- ये दिमाग और आत्मा से मरा हुआ समाज है।' स्वरा के इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'यह ट्वीट आपके गिरते मानसिक स्वास्थ्य का गंभीर संकेत है। आपको तुरंत मदद की जरूरत है।'

प्रतिक्रिया

लोग बोले- हिंदू फोबिया के लक्षण साफ दिख रहे

एक कमेंट है, 'आपकी मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है। हिन्दू फोबिया के लक्षण साफ साफ दिख रहे हैं। समय से इलाज कराएं, वरना देर हो जाएगी।' एक ने लिखा, 'आज तक ये समझ नहीं आया कि जिन्होंने अपनी मर्जी से मत बदल कर जीवन जीना शुरू कर लिया होता है वो दूसरे मत पर अपना अल्पबुद्धि ज्ञान क्यों बांटते हैं?' एक ने लिखा, 'ये आंसू उनके प्रति सम्मान के हैं, जिन्होंने भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान बनाए रखी।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट और लोगों की प्रतिक्रिया

समर्थन

स्वरा के बचाव में भी उतरे लोग

ज्यादातर लोगों ने स्वरा की आलोचना की। हालांकि, कुछेक ने उनका बचाव भी किया। उनके समर्थन करने वालों में से एक ने लिखा, '100 प्रतिशत सच, लोगों को अच्छा नाटक पसंद है, सच नहीं। ऐसा लगता है कि हर कोई वास्तविकता से भाग रहा है और केवल काल्पनिक कहानियों में डूब रहा है।' एक ने पूछा, 'क्या हम अपने मौजूदा समय की गंभीर स्थितियों का सामना करने की तुलना में कल्पनाओं पर बहस करने में ज्यादा सहज हैं?'

फिल्म

'छावा' के इस सीन पर भावुक हो रहे लोग

'छावा' में छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन की वीरता को दिखाया गया है। फिल्म का अंतिम सीन लोगों को भावुक कर रहा है। इसकी तस्वीरें और वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। संभाजी महाराज पर हुए अत्याचार के सीन को देखकर लोग भावुक और क्रोधित हो रहे हैं। इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। केवल 5 दिन में इसने बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

जानकारी

स्वरा ने इस घटना का किया जिक्र

बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में 29 जनवरी की रात एक घाट पर भगदड़ मचने से 30 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे। स्वरा ने इसी घटना का जिक्र किया है।