'आर्या' से लेकर 'दहाड़' तक, सस्पेंस से भरपूर हैं OTT पर मौजूद ये वेब सीरीज
क्या है खबर?
कोरोना महामारी के बाद OTT लोगों के लिए मनोरंजन का एक बेहतरीन साधन बनकर उभरा है। इस पर आपको क्राइम से लेकर कॉमेडी, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर हर तरह का कंटेंट देखने को मिलता है।
हाल ही में मनोज बाजपेयी की सीरीज 'साइलेंस' के सीक्वल का ऐलान हुआ। सस्पेंस से भरी यह सीरीज Zee5 पर रिलीज होगी।
ऐसे में चलिए जानते हैं इससे पहले OTT पर आप कौन-कौन सी सस्पेंस से भरी सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं।
#1 और #2
'मिर्जापुर' और 'पाताल लोक'
अली फजल और पंकज त्रिपाठी की 'मिर्जापुर' में दर्शकों को क्राइम के साथ सस्पेंस भी भरपूर मात्रा में मिलेगा। सीरीज के दो सीजन में ड्रग्स और हथियारों की दुनिया दिखाई गई है। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'पाताल लोक' एक पुलिस अफसर की कहानी है, जो हत्याओं की खोजबीन करता है। इसे ऐसे सस्पेंस के साथ बांधा गया है कि आप अपनी पलक भी झपका नहीं पाते। जयदीप अहलावत की यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#3
'असुर' और 'दहाड़'
अरशद वारसी अभिनीत 'असुर' CBI अफसर धनंजय सिंह की कहानी कहती है, जो कत्ल की पड़ताल करता है। इसमें वरुण सोबती भी हैं। इसके 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं, जो सस्पेंस में भरे हैं। यह जियो सिनेमा पर है।
सोनाक्षी सिन्हा की पहली OTT सीरीज 'दहाड़' एक सीरियल किलर की कहानी है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। सोनाक्षी की इस सीरीज ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#4 और #5
'सेक्रेड गेम्स' और 'अरण्यक'
सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'सेक्रेड गेम्स' में सस्पेंस और क्राइम दोनों का तड़का लगाया गया है। विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी 'सेक्रेड गेम्स' विवादित सीरीज रही है। यह नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
'अरण्यक' में रवीना टंडन ने पुलिस अफसर का किरदार निभाया है, जो लोनावाला के जंगलों में एक कत्ल की पड़ताल करती है। सीरीज की कहानी को बहुत ही सस्पेंस के साथ बुना गया है। यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#6 और #7
'आर्या' और 'रुद्रा'
'आर्या' में एक मां की कहानी दिखाई गई है, जो अपने बच्चों को बचाने के लिए गैंगस्टर बन जाती है। हालांकि, इस सफर में उसके सामने अपने परिवार के ऐसे पन्ने खुलते हैं, जो सीरीज में सस्पेंस का तड़का लगाते हैं। सुष्मिता सेन की यह सीरीज डिज्नी+हॉटस्टार पर है।
अजय देवगन की सीरीज 'रुद्रा' भी सस्पेंस से भरपूर है। डिज्नी+हॉटस्टार की यह सीरीज एक ऐसे किलर के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो पुलिसवालों को अपना शिकार बनाता है।