सुष्मिता को नहीं हिट फिल्मों की फिक्र, अपने पीछे अच्छे काम की विरासत छोड़ना है मकसद
क्या है खबर?
सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'आर्या' के तीसरे सीजन को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है।
उन्होंने 5 साल फिल्मी पर्दे से दूरी बनाने के बाद 2020 में 'आर्या' के साथ ही अभिनय की दुनिया में वापसी की थी।
अब अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें बॉक्स ऑफिस की चिंता नहीं है। वह गुणवत्ता वाले काम पर ध्यान केंद्रित करती हैं ताकि उन्हें एक अच्छी अभिनेत्री के रूप में पहचान मिले।
बयान
क्या कहना है सुष्मिता का?
PTI संग बातचीत में सुष्मिता ने बताया कि एक समय पर उनके लिए बॉक्स ऑफिस पर सफलता ही उपलब्धि का पैमाना थी।
उन्होंने कहा, "जब मैं इंडस्ट्री में आई तो मेरे सपने हिट फिल्मों के बारे में थे और कोई कितने हजार करोड़ रुपये कमाएगा। हालांकि, अब ऐसा नहीं हैं।"
अभिनेत्री कहती हैं कि अब वह अपने काम के साथ विरासत छोड़ना चाहती हैं, जिसे वह पीछे मुड़कर देख सके। साथ ही लोग कहें कि वह एक अच्छी अभिनेत्री थीं।
काम
फिल्म करने के लिए सुष्मिता को नहीं मिल रही अच्छी स्क्रिप्ट
सुष्मिता कहती हैं कि वह फिल्में करने को उत्सुक हैं, क्योंकि उन्होंने फिल्मों से ही शुरुआत की, लेकिन भूमिका ऐसी हो, जो उन्हीं को केंद्र में रखकर लिखी जाए।
उन्हें अभी ऐसी स्क्रिप्ट नहीं मिली है, जिसे पढ़कर लगे कि वह इसके साथ फिल्मी दर्शकों तक पहुंचना चाहती हैं।
वह मानती हैं कि स्क्रिप्ट ऐसी हो, जो ढाई घंटे तक लोगों का मनोरंजन कर सके और उन पर प्रभाव भी छोड़े। साथ ही लोग कहें कि उन्हें यह पसंद आई।
मेहनत
हर दिन कड़ी मेहनत करना चाहती हैं सुष्मिता
सुष्मिता ने 'आर्या' और 'ताली' में एक मां और ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता गौरी सावंत का किरदार निभाया है, जिसने उन्हें अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है।
सुष्मिता ने कहा, "किसी भी कलाकार के लिए इन किरदारों को निभाना एक बड़ा सम्मान है। मेरे लिए, जो सालों बाद वापस आई, उसके लिए इस अवसर को पाना बहुत बड़ा सम्मान और एक बड़ी जिम्मेदारी है।"
अभिनेत्री कहती हैं कि अब इस जगह पर रहकर उन्हें हर दिन कड़ी मेहनत करनी है।
समीक्षा
समीक्षाओं को लेकर अभिनेत्री ने कही ये बात
सुष्मिता ने बताया कि पहले वह समीक्षाओं से डरती थीं, लेकिन अब उन्होंने सकारात्मक और नकारात्मक समीक्षाओं को सहजता से लेना सीख लिया है।
अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि समीक्षाएं सफलता मापने का सही तरीका हैं या नहीं। उन्हें इंस्टाग्राम पर बहुत ईमानदार प्रतिक्रिया मिलती हैं। ऐसे लोग है, जो उनसे प्यार करते हैं और कुछ पसंद नहीं आता तो कह भी देते हैं।
अब वह लोगों की अच्छी या बुरी प्रतिक्रिया जानने का इंतजार करती हैं।
किरदार
'आर्या' में दमदार है सुष्मिता का किरदार
राम माधवानी और संदीप मोदी द्वारा निर्मित सीरीज 'आर्या' डच अपराध-नाटक 'पेनोजा' की आधिकारिक रीमेक है।
इसमें एक मध्यम आयु वर्ग की महिला और उसकी अपने परिवार को बचाने के संघर्ष की कहानी दिखाई गई है।
सीरीज में सुष्मिता का किरदार काफी दमदार है, जो अपने बच्चों की खातिर किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
अब 3 नवंबर को तीसरा सीजन भी डिज्नी+ हॉटस्टार पर जारी हो गया, जिसके लिए उन्होंने कलारीपयट्टू सीखा था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता ने 1996 में फिल्म 'दस्तक' से फिल्मी पर्दे पर कदम रखा था। सुष्मिता को समाज कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण के लिए 2021 में राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।