सरोजनी मार्किट के कपड़े का गाउन और जुराबों के गल्वस पहनकर मिस इंडिया बनी थीं सुष्मिता
अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपनी बेहतरीन फिल्मों के दम पर इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने 1994 में मिस इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया था। इसी के साथ वह यह क्राउन हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। इसके बाद उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब भी अपने नाम दर्ज करवाया, लेकिन सिर्फ सुष्मिता ही जानती हैं उन्होंने कैसे इतनी बड़ी जीत हासिल की। अब उनका यह सफर एक बार फिर चर्चा में है। जानिए क्यों।
मिस इंडिया के लिए चुने जाने पर परेशान हो गई थीं सुष्मिता
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर सुष्मिता का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने मिस इंडिया के लुक और ड्रेसेज को लेकर चर्चा करती हुई नजर आ रही हैं। इसमें उन्होंने बताया कि वे मिडिल क्लास परिवार के लोग हैं और उन्हें अपनी हदें पता हैं। उनके पास ब्रांडेड कपड़ों के पैसे नहीं थे। इस कारण सुष्मिता अपने कपड़ों को लेकर परेशान हो गईं, क्योंकि मिस इंडिया प्रतियोगिता में उन्हें चार ड्रेसेज पहननी थीं।
मां ने सरोजनी नगर से किया कपड़ों का जुगाड़
सुष्मिता ने बताया कि उन्हें परेशान देख उनकी मां उनसे कहा था, "लोग तुम्हें देखने आ रहे हैं तुम्हारे कपड़ों को नहीं।" इसके बाद उनकी मां दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट गईं और वहां से एक कपड़ा खरीदकर ले आईं और उन्होंने अपने घर के नीचे बैठे एक टेलर ने इससे खूबसूरत ड्रेस सिलने को कहा। उन्होंने टेलर को यह भी बताया कि ये टीवी पर दिखाई देगा, इसलिए अच्छा सिलना। इसके लिए उन्होंने एक मैगजीन की मदद ली।
जुराब से तैयार किया थे गलव्स
हाथों के गलव्स तैयार करने के लिए बाजार से नई जुराबों का जोड़ा लाया गया। इन्हें काटकर गलव्स की शक्ल दी गई। इसके बाद इन पर लेस लगाकर खूबसूरत कर दिया गया। बता दें कि जब सुष्मिता को ताज पहनाया जा रहा था तब उन्होंने यही ड्रेस और गलव्स पहने हुए थे। सुष्मिता अपने उस दिन को लेकर कहती हैं, "वह मेरे लिए बहुत बड़ा दिन था। उससे भी ज्यादा खास था कि मैं इस ड्रेस को पहनने वाली थी।"
वायरल हुआ सुष्मिता का वीडियो
सुष्मिता ने इस तरह हासिल किया मुकाम
मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता मिस यूनिवर्स भी बनीं। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्होंने 1996 में आई फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने दोबारा कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह 'मैं हूं ना', 'बीवी नंबर वन', 'आंखे', 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' और 'मैने प्यार क्यों किया' जैसी एक के बाद एक कई शानदार फिल्में अपने सफर में जोड़ती गईं।
इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं सुष्मिता
सुष्मिता सेन इन दिनों रोहमन शॉल के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अक्सर इन दोनों को साथ वक्त बिताते हुए देखा जाता है। वहीं सोशल मीडिया पर भी वह रोहमन के साथ अपनी कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। वह अपनी फिटनेस का भी ध्यान रख रही हैं। फैंस को भी फिट रहने के लिए प्रेरित करते हुए सुष्मिता इंस्टाग्राम पर वर्कआउट करते हुए अपनी तस्वीरें करती रहती हैं।