ललित मोदी से ब्रेकअप की अफवाहों के बीच रोहमन शॉल के साथ दिखीं सुष्मिता
बीती जुलाई अभिनेत्री सुष्मिता सेन और बिजनेसमैन ललित मोदी की डेटिंग की खबरों ने खूब चर्चा बटोरी थी। ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर सुष्मिता सेन के साथ तस्वीर लगाकर बताया था कि दोनों डेट कर रहे हैं। उन्होंने अपने बायो में भी इसका जिक्र किया था। बीते कुछ दिनों से दोनों के ब्रेकअप की चर्चा हो रही है। इन बातों के बीच सुष्मिता ने पूर्व बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।
सुष्मिता की बेटी रेनी के बर्थडे में पहुंचे थे रोहमन
सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी रेनी की बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में सुष्मिता अपने परिवार के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में सुष्मिता रोहमन के साथ मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, '4 सितंबर को मेरे पहले प्यार रेनी ने अपना 23वां जन्मदिन मनाया।" उन्होंने साथ ही रेनी को गले लगाते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
ललित और सुष्मिता के ब्रेकअप की है सुर्खियां
जुलाई में सुष्मिता और ललित की डेटिंग की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ दोनों की चर्चा थी। एक तरफ लोग कपल को बधाई दे रहे थे, वहीं उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा था। कुछ दिन पहले ललित ने अपनी डीपी से सुष्मिता की तस्वीर हटा दी थी। उन्होंने अपने बायो से भी उनका जिक्र हटा दिया। इसके बाद से दोनों के अलग होने की अटकलें लग रही थीं।
जल्द एक बायोपिक में नजर आएंगी सुष्मिता
सुष्मिता जल्द एक बायोपिक फिल्म में नजर आएंगी। लंबे समय बाद इस अभिनेत्री को बड़े पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने इस संबंध में जानकारी दी थी कि वह जल्द ही एक बायोपिक में लीड रोल में दिखेंगी। यह मिनी फिल्म्स का सुबी सैमुअल के नए लॉन्च किए गए प्रोडक्शन हाउस 'बंगला नंबर 84' के साथ पहला प्रोजेक्ट होगा।
'आर्या' बनकर सुष्मिता ने की थी धमाकेदार वापसी
कुछ समय पहले सुष्मिता ने वेब सीरीज 'आर्या' के जरिए अपनी धमाकेदार वापसी की थी। अब तक इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दर्शकों को तीसरे सीजन का इंतजार है। इसका प्रसारण डिज्नी+ हॉटस्टार पर हुआ था। समीक्षकों से लेकर दर्शकों ने सुष्मिता को इस सीरीज में पसंद किया। इस सीरीज ने उन्हें फिर से लाइम लाइट में वापस ला दिया। इससे पहले वह 2015 में फिल्म 'निर्बाक' में नजर आई थीं।