
निधन से एक दिन पहले 26/11 हमले पर आधारित फिल्म पर चर्चा कर रहे थे सुशांत
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को पांच महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अब भी CBI इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह साफ हो चुका है कि सुशांत से आत्महत्या की थी।
अभिनेता की मौत के बाद से ही लगातार उनसे जुड़ी कई पर्सनल और प्रोफेशनल खबरें आ रही है। अब कहा जा रहा है कि सुशांत 26/11 हमले पर बन रही फिल्म में नजर आने वाले थे।
फिल्म
टैलेंट मैनेजर्स ने किया फिल्म को लेकर खुलासा
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत इस फिल्म के सिलसिले में कॉर्नर स्टोन LLP मैनेजमेंट टैलेंट एजेंसी नाम की एक टैलेंट कंपनी के साथ जुड़े हुए थे।
हाल ही में इस कंपनी के टैलेंट मैनेजर उदय सिंह गौरी ने मुंबई पुलिस, CBI और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को इस बात की जानकारी दी है कि वह सुशांत के साथ मिलकर ISI और अजमल कसाब को लेकर 26/11 आतंकी हमले पर फिल्म बनाने जा रहे थे।
फिल्म पर चर्चा
13 जून को निर्माता-निर्देशक से हुई थी फिल्म पर बात
गौरी ने बताया कि उन्होंने 13 जून को सुशांत से कॉल पर बात की थी। जिसमें उन्होंने निर्देशक निखिल आडवाणी और निर्माता रमेश तुराणी को भी कॉन्फ्रेंस में लिया था। इन सभी के बीच करीब सात मिनट तक बात चली।
बता दें कि गौरी की कॉल डिटेल्स से भी यह बात सामने आ चुकी है कि उन्होंने 13 जून को पांच-छह बार सुशांत सिंह राजपूत को कॉल किया था। यह उनके निधन से एक दिन पहले ही बात है।
दोबारा होनी थी कॉल
15 जून को दोबारा सुशांत को फिल्म के सिलसिले में करनी थी बात
गौरी ने अपने बयान में यह भी बताया कि 15 जून को सुशांत को दोबारा इस फिल्म के सिलसिले में निखिल और रमेश तुराणी से बात करनी थी।
हालांकि, इससे पहले कि इस फिल्म पर बात आगे बढ़ पाती सुशांत ने 14 जून को अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली।
बता दें कि कुछ समय पहले रमेश तुराणी ने भी अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि उनकी 13 जून को सुशांत से बात हुई थी।
रिया की गिरफ्तारी
परिवार ने रिया पर लगाए थे गंभीर आरोप
सुशांत की मौत के बाद उनके परिवार ने अभिनेता की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने और पैसे ठगने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।
जांच के दौरान मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की भी एंट्री हुई, जिसमें रिया का ड्रग्स कनेक्शन पाया गया। इसके बाद सितंबर में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
हालांकि, 28 दिन जेल में बिताने के बार उन्हें जमानत पर रिहा किया जा चुका है।
करियर
शानदार रहा सुशांत का अभिनय करियर
सुशांत के करियर पर बात करें तो उन्होंने टीवी अभिनेता के तौर पर अभिनय की दुनिया में कदम रखा।
इसके बाद सुशांत ने 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'काय पो चे' से बॉलीवुड में रखा। इसके बाद वह 'शुद्ध देसी रोमांस', 'पीके', 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'केदारनाथ' और 'छिछोरे' जैसी शानदार फिल्मों का भी हिस्सा बने।
सुशांत को आखिरी बार फिल्म 'दिल बेचारा' में देखा गया था। उनकी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स कायम किए।