सुशांत ने महेश भट्ट से की थी 'सड़क 2' में रिया को कास्ट करने की बात
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हर दिन उनसे जुड़ी कोई नई खबर सामने आ रही है। रिया चक्रवर्ती के साथ उनकी खास दोस्ती भी किसी से छिपी नहीं है। अब खबर आई है कि सुशांत अपनी दोस्त रिया का खास ध्यान रखते थे और करियर में भी उनकी काफी पसंद करते थे। कहा जा रहा है कि उन्होंने फिल्म 'सड़क 2' में महेश भट्ट से रिया को कास्ट करने की बात भी कही थी।
महेश भट्ट ने सुशांत को ऑफर की 'सड़क 2'
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया कि महेश भट्ट ने सुशांत को 'सड़क 2' ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने रिया को भी कास्ट करने की बात की। सूत्रों ने कहा, 'आलिया के फिल्म साइन करने से काफी पहले की बात है। उस वक्त आलिया को नहीं पता था कि वह फिल्म को डेट्स दे पाएंगी या नहीं। तब महेश भट्ट ने सुशांत को एक रोल के लिए बुलाया था, जिसमें आदित्य रॉय कपूर को फाइनल किया गया।'
रूमी जाफरी बनाने वाले थे सुशांत और रिया को लेकर फिल्म
'सड़क 2' में बात नहीं बन पाई तो सुशांत ने अपने दोस्त रूमी जाफरी को रिया और उनकी जोड़ी को लेकर फिल्म 'रोम-कोम' बनाने के लिए तैयार कर लिया। वह रिया को किसी भी तरह से रोल दिलाने के लिए काफी मेहनत कर रहे थे।
नेपोमीटर में दी 'सड़क 2' को रेटिंग
गौरतलब है कि हाल ही में सुशांत के जीजा विशाल कीर्ति ने 'नेपोमीटर' लॉन्च किया है। जो इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म की जांच करता है। इसी के आधार पर उन्होंने महेश भट्ट की 'सड़क 2' को 98 प्रतिशत नेपोटिस्टिक फिल्म बताया है। उन्होंने इसे पांच श्रेणियों के आधार पर रेटिंग दी थी- निर्माता, लीड स्टार्ट, सपोर्टिंग एक्टर, राइटर और डायरेक्टर। इसमें से चार श्रेणियों के लोग बॉलीवुड परिवारों से ही जुड़े हुए हैं।
नवंबर में शादी करने वाले थे सुशांत और रिया
वहीं सुशांत और रिया के रिश्ते की बात करें तो पुलिस की पूछताछ में रिया ने खुद उस बात को स्वीकार किया था कि सुशांत और वह इसी साल नवंबर में शादी करने वाले थे। हालांकि, कुछ दिन पहले उनका किसी बात पर सुशांत से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद उन्होंने उनका घर छोड़ दिया था। बता दें कि सुशांत ने 14 जून को बांद्रा में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।