सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ने बनाया रिकॉर्ड, IMDb पर मिली हाइऐस्ट रेटिंग
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। शुक्रवार शाम 07:30 बजे इसे डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया। फिल्म के साथ फैंस की भावनाएं भी उमड़ गई हैं। शुक्रवार सुबह से ही यह फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही थी। सुशांत के फैंस फिल्म की रेटिंग शिखर पर ले जाने की कोशिश में हैं और काफी हद तक वह इसमें कामयाब भी रहे।
रेटिंग के मामले में फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड
सुशांत के फैंस ने इस फिल्म को इतना पसंद किया कि एक समय तो ऐसा भी आया कि IMDb पर फिल्म को 10 में से 10 रेटिंग मिली। फिल्म की रेटिंग करीब 12 मिनट तक IMDb पर 10 में से 10 ही रही। जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। इस समय भी फिल्म की रेटिंग 10 में से 9.8 चल रही है। फिल्म की रिलीज के कुछ देर बाद ही हॉटस्टार क्रैश भी हो गया था।
दिग्गज हस्तियों को फिल्मों की दी मात
सुशांत की इस आखिरी फिल्म ने कमल हासन की 'अन्बे शिवम', सत्यजीत रे की 'पाथेर पांचाली' और राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की टॉप रेटेड रह चुकी भारतीय फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बावजूद यह फिल्म सुशांत के फैंस के लिए यह सिनेमाघर में रिलीज होने जैसा ही था। शुक्रवार को 'दिल बेचारा डे' काफी ट्रेंड में रहा। फिल्म को भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू और अली फजल जैसी हस्तियों ने खूब सराहा।
फैंस देने लगे रेटिंग की जानकारी
ट्रेलर ने भी तोड़े थे सारे रिकॉर्ड
गौरतलब है कि इससे पहले 6 जुलाई को रिलीज हुए दिल 'बेचारा' के ट्रेलर ने पहले ही नए रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं। सिर्फ 10 दिनों में ही इस ट्रेलर को एक करोड़ से भी ज्यादा लाइक्स मिल गए थे। इसी के साथ दुनिया की पहली ऐसी फिल्म साबित हो गई है जिसके ट्रेलर को इतने कम समय में सबसे ज्यादा लाइक्स मिले थे। अब भी फिल्म के ट्रेलर लाइक्स और व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
फिल्म में दिखी खूबसूरत लव स्टोरी
बता दें कि फिल्मकार मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म अमेरिकी लेखक जॉन ग्रीन की लोकप्रिय नॉवेल 'द फॉल्ट इन आवर स्टार' पर आधारित है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा संजना संघी और सैफ अली खान जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। हमारी समीक्षा के अनुसार फिल्म में थाइरॉइड कैंसर पीड़ित किज्जी बासु (संजना संघी) और मैनी (सुशांत सिंह राजपूत) की खूबसूरत सी लव स्टोरी को दिखाया गया है।