
सुशांत को न्याय दिलाने के लिए 2 अक्टूबर से अनशन पर बैठेंगे दोस्त, CBI से नाराज
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच CBI के हाथों में जाने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि जल्द ही सच सबके सामने होगा। हालांकि, अब CBI की अपडेट में देरी के चलते सुशांत के दोस्त काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं।
इसी को देखते हुए अब उनके दोस्त और कोरियोग्राफर गणेश हिवारकर और अभिनेता के पूर्व स्टाफ मेंबर अंकित आचार्य ने दिल्ली के राज घाट पर अनशन पर बैठने का फैसला लिया है।
भूख हड़ताल
दिल्ली के राजघाट पर करेंगे भूख हड़ताल
गणेश ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि वह 2 अक्टूबर को गांधी जयंति वाले दिन दिल्ली के राजघाट पर भूख हड़ताल करेंगे।
गणेश ने कहा, "हम शुरू से ही सुशांत को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से CBI की ओर से कोई अपडेट नहीं मिली है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) अपना काम कर रहा है।"
तीन दिवसीय
तीन दिवसीय होगी भूख हड़ताल
गणेश का कहना है, "हमें सुशांत के लिए न्याय चाहिए जिसमें CBI कोई अपडेट नहीं दे रही है। हम दिल्ली प्रशासन से अनुमति लेकर राजघाट पर भूख हड़ताल करेंगे। अगर यहां नहीं मिलती तो ह मुंबई में यह भूख हड़ताल करेंगे और अगर वहां भी हमें अनुमति नहीं दी गई तो हम हम अपने घर में ही रहकर तीन दिवसीय भूख करेंगे।"
गणेश ने यहां अपने साथ सुशांत के सभी चाहने वालों से भी जुड़ने की अपील की।
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखिए सुशांत के दोस्तों का वीडियो
नाखुश
सुशांत का परिवार भी नहीं है CBI से खुश
बता दें कि सुशांत मामले की जांच में उनका परिवार भी CBI से नाखुश है। कुछ दिन पहले वकील विकास सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि परिवार को लग रहा है कि इस जांच को घुमाया जा रहा है। इसे ड्रग्स केस की ओर डायवर्ट कर दिया है। यह जांच जहां से शुरू हुई थी अब भी वहीं है।
उनका कहना है CBI ने इस मामले पर कोई अपडेट देते हुए आज तक प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की।
जानकारी
CBI कर रही है हर एंगल से जांच
हाल में CBI ने एक बयान में कहा था कि उन्हें हत्या के सबूत नहीं मिले हैं। ऐसे में वह इस मामले की हर एंगल से जांच करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अब भी हत्या ती जांच को बंद नहीं किया गया है।
सुनवाई
रिया की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
सुशांत मामले में ड्रग्स एंगल जुड़ने के बाद NCB ने तेजी से इस पर जांच शुरू कर दी है। अब तक सुशांत की गर्लफ्रेंड और मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सहित करीब 20 लोगों को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
वहीं, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह जैसी हस्तियों से इस मामले में पूछताछ हो चुकी हैं।
जबकि रिया की जमानत याचिका पर आज मुंबई हाई कोर्ट में सुनवाई है।