सुशांत सिंह राजपूत मामले में आदित्य ठाकरे ने किया बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख, जानिए कारण
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मौत ने हर किसी को सदमे में डाल दिया था। महज 34 की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया। हालांकि, अभिनेता के पिता की मांग पर मामले की जांच का जिम्मा CBI को सौंप दिया गया। अब खबर है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने इस बाबत कोर्ट में एक याचिका दायर की है।
फैसले से पहले कोर्ट हमारा पक्ष सुने- आदित्य
ठाकरे ने बॉम्बे हाई कोर्ट से अनुरोध किया है कि सुशांत और उनकी पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान की मौत मामले की CBI जांच की मांग वाली जनहित याचिका पर कोई भी आदेश पारित करने से पहले उनका पक्ष सुना जाए। वकील राहुल अरोटे के माध्यम से दायर की गई अपनी याचिका में ठाकरे ने कहा कि जनहित याचिका सुनवाई योग्य नहीं है, क्योंकि सरकारी एजेंसी पहले से ही मामले की जांच कर रही है।
ठाकरे की तत्काल गिरफ्तारी की हुई थी मांग
इस साल सितंबर में 'सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट लिटिगेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया' के अध्यक्ष राशिद खान पठान के माध्यम से एक जनहित याचिका दायर की गई थी। इसमें सालियान और सुशांत की 'रहस्यमय' मौत के संबंध में ठाकरे की तत्काल गिरफ्तारी और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की गई थी। ये जनहित याचिका अभी सुनवाई के लिए हाई कोर्ट के समक्ष पेश नहीं की गई है।
"जनहित याचिका सुनवाई योग्य नहीं है"
ठाकरे के वकील अरोटे ने कहा, "हमने एक हस्तक्षेप आवेदन दायर किया है, जिसके मुताबिक, कोई भी आदेश पारित करने से पहले हमारा पक्ष सुना जाना चाहिए। हमने कहा है कि जनहित याचिका सुनवाई योग्य नहीं है, क्योंकि CBI पहले से ही सुशांत मामले की जांच कर रही है।" उनका कहना है कि किसी जनहित याचिका पर कोई आदेश कैसे पारित किया जा सकता है, जब एक सरकारी एजेंसी पहले से ही जांच में लगी हुई है।
कब शुरू की थी CBI ने जांच?
CBI ने 2020 में मुंबई पुलिस से मामला अपने हाथ में लेने के बाद से ही हर पहलू पर जांच करना शुरू कर दिया था। इसमें अभिनेता के दोस्तों, कर्मचारियों, उनके डॉक्टरों, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों सहित फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों को जांच के घेरे में लेकर पूछताछ हुई। इसमें एम्स के मेडिकल बोर्ड के निष्कर्षों का भी अध्ययन किया गया था। हालांकि, अभी तक CBI अपनी जांच को अंतिम रूप नहीं दे पाई है।
14 जून, 2020 को मृत पाए गए थे सुशांत
सुशांत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। इसके बाद रिया पर कई गंभीर आरोप लगे थे, वहीं दिशा की मौत 8 जून, 2020 को मलाड में एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने के बाद हुई थी।