सुशांत की मौत के चार दिन बाद ही उनकी 'बायोपिक' का ऐलान, यह होगा नाम
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है। दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस उन्हें लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कई लोग तो ऐसे हैं जो अब भी यकीन ही नहीं कर पा रहे कि सुशांत हमारे बीच नहीं रहे।
वहीं, इसी बीच अब सुशांत की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म का ऐलान कर दिया गया है। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं बॉलीवुड में कुछ भी असंभव नहीं है।
वजह
हर कोई जानना चाहता है सुशांत के मौत की वजह
पूरी फिल्म इंडस्ट्री, सुशांत का परिवार, दोस्त और फैंस यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से सुशांत डिप्रेशन में चले गए और आत्महत्या करने तक को मजबूर हो गए।
वहीं, बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म को भी उनकी मौत का कारण माना जा रहा है।
फिलहाल पुलिस इस मामले पर करीबी से जांच कर रही है। ऐसे में म्यूजिक कंपनी चलाने वाले विजय शेखर ने सुशांत की बायोपिक का ऐलान कर दिया।
बयान
कई लोग चुनते हैं सुशांत वाला ही रास्ता- सुशांत
विजय शेखर ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "सुशांत की मौत से सभी सदमे में हैं लेकिन यह नया नहीं है। कई कलाकार यहां सपनों को पूरा करने आते हैं जिन्हें बाद में कोई काम नहीं मिलता।"
उन्होंने कहा, "कई लोग इसी रास्ते को चुनते हैं, और कुछ जिंदगीभर संघर्ष करते रह जाते हैं। हम अपनी कहानी में दिखाना चाहते हैं कि छोटे शहरों से आए कलाकार जिनका बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं होता, वह कैसे स्ट्रगल करते हैं।"
स्टार कास्ट
कौन निभाने वाला है सुशांत का रोल?
फिल्म में सुशांत का किरदार निभाने वाले अभिनेता को लेकर विजय का कहना है कि इसमें वह एक नए चेहरे को लॉन्च करने वाले हैं। जिसे उन्होंने फाइनल भी कर लिया है। जबकि बाकी की स्टार कास्ट पर फिलहाल काम किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की बाकी कास्ट भी नई ही होगी।
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन शामिल मौली करने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग 15 जुलाई से शुरु हो सकती है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखिए सुशांत की बायोपिक का पोस्टर
सदमा
हर किसी को सदमा दे गए सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अभी सिर्फ 34 साल के थे। उनका इस तरह अचानक दुनिया से चले जाना हर किसी के लिए एक गहरा सदमा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि सुशांत पिछले एक साल से डिप्रेशन में थे और छह महीनों से उनका इलाज चल रहा था। कुछ दिनों से उन्होंने अपनी दवाईयां लेना भी छोड़ दिया था।