Page Loader
सुब्रमण्यम स्वामी का दावा- सुशांत की ऑटोप्सी में की देरी ताकि पेट में घुल जाए जहर

सुब्रमण्यम स्वामी का दावा- सुशांत की ऑटोप्सी में की देरी ताकि पेट में घुल जाए जहर

Aug 25, 2020
03:31 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI तेजी से जांच कर रही है। सुशांत के आस-पास रहने वाले हर शख्स से कड़ी पूछताछ की जा रही है। इसी बीच भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर से इस मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए हाल ही में कहा है कि सुशांत को जहर दिया गया था और जानबूझकर दोषियों को बचाने को बचाने की कोशिश गई है। इसीलिए ऑटोप्सी में देरी की गई थी।

बयान

ऑटोप्सी में जानबूझकर की गई देरी- स्वामी

स्वामी ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'अब हत्यारे और उनकी शैतानी मानसिकता धीरे-धीरे सामने आ रही है। ऑटोप्सी में जानबूझकर देरी की गई ताकि सुशांत के पेट में जहर पूरी तरह से घुल जाए। अब वक्त है जिम्मेदार लोगों पर नकेल कसने की।' उनके इस दावे ने फिर से सुशांत के फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है। स्वामी ने सुशांत मामले में इससे पहले भी कई ऐसे ट्वीट्स किए हैं जिन्होंने सभी को चौंका दिया है।

ट्विटर पोस्ट

देखिए सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट

दावा

दुबई के ड्रग डीलर से मिले थे सुशांत- स्वामी

स्वामी ने सुशांत मामले को सुनंदा पुष्कर जैसा ही बताया है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में दावा किया, 'जैसे सुनंद पुष्कर मामले में पोस्टमार्टम के दौरान AIIMS के डॉक्टर्स को उनके पेट में कुछ मिला था। जबकि श्रीदेवी और सुशांत केस में ऐसा कुछ नहीं हुआ।' उन्होंने इसी ट्वीट में आगे लिखा, 'सुशांत मामले में दुबई का ड्रग डीलर अयाश खान सुशांत से मिला था, इसी दिन सुशांत की हत्या हुई थी। आखिर क्यों?'

ट्विटर पोस्ट

सुनंदा पु्ष्कर मामले से सुशांत मामले की तुलना

गिरफ्तारी

रिया को गिरफ्तार करने के बाद ही खुलकर सामने आएगा सच- स्वामी

उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'अगर रिया चक्रवर्ती ऐसे ही सबूत देती रहीं जो महेश भट्ट के साथ उनकी बातचीत का विरोध करती हैं, तो सच का पता लगाना बहुत मुश्किल हो जाएगा।' स्वामी ने आगे कहा, 'इसके बाद CBI के पास रिया को हिरासत में लेने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचेगा। क्योंकि गिरफ्तारी के बाद ही पूछताछ करने पर ही सब बातें खुलकर सामने आ पाएंगी।'

ट्विटर पोस्ट

रिया चक्रवर्ती पर सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट

सवाल

पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में क्यों थी रिया?- स्वामी

गौरतलब है कि इससे पहले भी सुब्रमण्यम स्वामी के रिया पोस्टमार्टम हाउस में रहने को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि जब कूपर अस्पताल में सुशांत का पोस्टमार्टम चल रहा था तब रिया करीब 45 मिनट वहां मौजूद थीं। स्वामी ने सवाल करते हुए कहा कि क्या रिया अंदर रहकर सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर रही थीं? रिपोर्ट्स के अनुसार अब CBI रिया से इस मामले को लेकर भी जल्द ही सवाल कर सकती है।

जानकारी

शुरुआत से सुशांत को इंसाफ दिलाने की लड़ाई में जुड़े हैं स्वामी

14 जून को सुशांत अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। इसके बाद से ही सुब्रमण्यम स्वामी इंसाफ की मांग कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर इस मामले को CBI को भी सौंपने की अपील की थी।