डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी गई सुशांत की 'दिल बेचारा'
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी बार फिल्म 'दिल बेचारा' में देखा गया था। इस फिल्म ने फैंस के दिलों में सुशांत की यादें ताजा कर दी। 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड्स कायम कर लिए थे। हालांकि, रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला अब भी जारी है। रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत की इस फिल्म को रिलीज के सिर्फ एक सप्ताह में सबसे ज्यादा बार देखा गया है।
विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज' दूसरे स्थान पर कायम
टीवी की व्यूवरशिप को मॉनिटर करने वाली एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिंग (BARC) और डाटा मापने वाली फर्म निल्सन ने इस बात की जानकारी दी है कि सुशांत की 'दिल बेचारा' पहले सप्ताह में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शीर्ष स्थान पर है। इसके ठीक पीछे यानी दूसरे नंबर पर हाल ही में रिलीज हुई विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज' है। इसे भी 14 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ही रिलीज किया गया था।
कई बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की फिल्में लिस्ट में शुमार
बता दें कि यह डाटा 1 जुलाई से 20 अगस्त तक रिलीज हुई फिल्मों का है। यह डाटा अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, ZEE5, वूट, MX प्लेयर सहित कई बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट रिलीज हुई हिन्दी फिल्मों के आधार पर है।
इन वेब सीरीज ने बनाई लिस्ट में जगह
फिल्मों के अलावा वेब सीरीज की बात करें तो MX प्लेयर पर रिलीज हुई सीरीज 'मस्तराम' शीर्ष स्थान पर कायम है। इसके बाद 'बंदिश बैंडिट्स', 'डेंजर्स' और 'आर्या' ने भी इस लिस्ट में अपने लिए जगह बनाई है। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले दिनों कई ऐप्स को बैन किए जाने की वजह से भी स्मार्टफोन यूजर्स की डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर संख्या काफी बढ़ गई है। समय के साथ लगातार यह संख्या बढ़ती जा रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को भी मिले सबसे ज्यादा व्यूज
सीरीज और फिल्मों के अलावा बात करें तो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले में हुए समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र के भाषण को भी इस साल 4.6 बिलियन व्यूविंग मिनट हासिल हुए थे। यह आंकड़ा पिछले दो सालों की तुलना में कई गुना ज्यादा है। जहां एक ओर 2018 की तुलना में इस साल 29 प्रतिशत और 2019 की तुलना में 41 प्रतिशत वृद्धि इस साल दर्ज की गई है।
पहले भी कई रिकॉर्ड्स बना चुकी है 'दिल बेचारा'
दिल बेचारा के रिकॉर्ड्स की बात करें तो इससे पहले फिल्म के ट्रेलर को सिर्फ 10 दिनों में एक करोड़ से ज्यादा लाइक्स मिले थे। यह दुनिया की पहली ऐसी फिल्म साबित हो गई है जिसके ट्रेलर को इतने कम समय में सबसे ज्यादा लाइक्स मिले। जबकि फिल्म के रिलीज होते ही इसे IMDb पर 10 में से 10 रेटिंग मिली थी। फिल्म की रेटिंग करीब 12 मिनट तक IMDb पर 10 में से 10 ही रही।