
'थैंक गॉड' पर रोक की मांग वाली याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से किया इनकार
क्या है खबर?
अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'थैंक गॉड' विवादों में घिरी है। कई धार्मिक संगठन और राजनीतिक हस्तियां फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर चुके हैं।
लोगों का आरोप है कि फिल्म हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करती है।
ट्रेलर आने के बाद से ही कई लोग फिल्म के कंटेंट और किरदारों पर आपत्ति जता रहे हैं।
यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। हालांकि, कोर्ट ने अभी याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है।
खबर
25 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म, 1 नवंबर को होगी सुनवाई
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका पर तुरंत सुनवाई की मांग को ठुकरा दिया है।
यह याचिका श्री चित्रगुप्त वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से डाली गई थी।
'थैंक गॉड' 25 अक्टूबर को रिलीज होनी है जबकि कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के लिए 1 नवंबर की तारीख तय की है।
याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि तब तक याचिका बेमतलब हो जाएगी। इसके जवाब में कोर्ट ने कहा- 'होने दो'।
याचिका
कायस्थ समाज की भावनाएं आहत करने का आरोप
याचिकाकर्ता का कहना है कि फिल्म में हिंदु देवता का अपमान किया गया है।
याचिका में फिल्म के ट्रेलर समेत सभी प्रकार के प्रचार को यूट्यूब समेत हर डिजिटल प्लैटफॉर्म से हटाने की मांग की गई है।
याचिका में कहा गया है कि फिल्म देश के कायस्थ समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। इस फिल्म को बनाकर और रिलीज कर उनके मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है।
विवाद
फिल्म पर क्यों हो रहा है विवाद?
फिल्म में अजय को चित्रगुप्त के किरदार में दिखाया गया है। चित्रगुप्त का हिंदू धर्म की मान्यताओं में विशेष स्थान है। यही वजह है कि लोग फिल्म पर भड़के हुए हैं। इस किरदार में अजय के संवाद में आपत्तिजनक शब्द भी इस्तेमाल किए गए हैं।
इससे पहले कर्नाटक में भी एक धार्मिक संगठन ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी।
उत्तर प्रदेश में निर्माता के खिलाफ धार्मिक भावनाओं पर चोट करने के लिए मामला दर्ज हो चुका है।
जानकारी
मंत्री भी कर चुके हैं मांग
मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक चिट्ठी लिख चुके हैं।
फिल्म
अक्षय कुमार की 'राम सेतु' से टकराएगी फिल्म
'थैंक गॉड' में अजय, सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म में सिद्धार्थ का किरदार मौत के करीब होता है जिसे चित्रगुप्त जीने के लिए एक और मौका देते हैं।
इसे टी-सीरीज और मारुति इंटरनैशनल ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है। अजय और इंद्र कुमार 'टोटल धमाल' में भी काम कर चुके हैं।
फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस दिन यह फिल्म अक्षय कुमार की 'राम सेतु' से टकराएगी।