अस्पताल से डिस्चार्ज हुए रजनीकांत, डॉक्टर्स ने दी खास सलाह
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत कुछ दिनों से अपनी ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे हैं। अब रविवार को उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में डिस्चार्ज कर दिया है। लेकिन साथ ही कुछ सावधानियां बरतने के लिए भी कहा है। अस्पताल ने भी इस बात की पुष्टि की है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि रजनीकांत के स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार दिख रहा है। उनका ब्लड प्रेशर स्थिर है और वह बेहतर महसूस करने लगे हैं।
रजनीकांत को करना होगा एक सप्ताह बेड रेस्ट
गौरतलब है डॉक्टर्स ने रजनीकांत को किसी भी तरह के तनाव से दूर रहने के सलाह दी है। इसके अलावा उन्हें पूरे एक सप्ताह तक बेड रेस्ट करने के लिए कहा गया है। वहीं, उन्हें कम से कम ही बाहर जाने के लिए कहा है, ताकि वह किसी भी लापरवाही से कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचे रहें। अस्पताल ने कहा कि उनका ब्लड प्रेशर अब सामान्य हो गया है। इसके बावजूद उन्हें सावधानियां बरतने की जरूरत है।
हर दिन करनी होगी ब्लड प्रेशर की जांच
अस्पताल ने आगे कहा कि रजनीकांत के ब्लड प्रेशर की हर दिन जांच की जानी चाहिए। बता दें कि इससे पहले भी अस्पताल ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि रजनीकांत की सभी रिपोर्ट्स आ चुकी हैं और चिंता की बात नहीं है।
क्रिसमस पर बिगड़ी थी तबीयत
बता दें कि रजनीकांत की तबीयत क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर को बिगड़ी थी। उस समय वह अपनी आगामी फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग कर रहे थे, जब उन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या होने लगी थी। इसके बाद उन्हें तुरंत हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर्स ने कहा था कि 70 वर्षीय अभिनेता के ब्लड प्रेशर में काफी परेशानी है, उन्हें डिस्चार्ज करने से पहले बारीकी से मॉनिटर करना होगा।
14 दिसंबर से शूटिंग में व्यस्त हैं रजनीकांत
बता दें कि रजनीकांत 14 दिसंबर से हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में 'अन्नाथे' की शूटिंग में व्यस्त चल रह थे। हाल ही में इस फिल्म के करीब आठ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। हालांकि, जब रजनीकांत का कोरोना टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। फिल्म में रजनीकांत के साथ नयनतारा और कीर्ति सुरेश जैसे सितारों को अहम किरदारों में देखा जाने वाला हैं।