जब अक्षय कुमार को लगा कि उनका करियर खत्म हो गया
अक्षय कुमार के लिए पिछले कुछ साल काफी मजेदार साबित हुए हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। जिस समय सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान जैसे स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही थीं, ऐसे समय में अक्षय ने अपनी फिल्मों से 'धूम' मचा दी। लेकिन क्या आपको पता है कि एक समय ऐसा भी था जब अक्षय को लगा कि उनका करियर खत्म हो गया है।
अक्षय का इंडस्ट्री में नहीं था कोई गॉडफादर
'केसरी', 'मिशन मंगल', 'ओ माई गॉड', 'पैडमेन', 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' जैसी बैक-टू-बैक हिट देने वाले अक्षय का इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं था। वहींं, एक समय ऐसा भी था जब अक्षय बहुत बुरे दौर से गुजर रहे थे। हाल ही में अक्षय ने इस पर बात की है। अक्षय ने साथ में यह भी बताया है कि उनकी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ने उन्हें इससे उबरने में मदद की थी।
14 फ्लॉप फिल्मों ने बहुत कुछ सिखाया- अक्षय
अपने संघर्ष के दिनों पर बात करते हुए अक्षय ने कहा कि एक दौर ऐसा था जब उनकी 14 फिल्में फ्लॉप हुईं थीं। तब उन्हें लगा था कि शायद उनका करियर खत्म हो गया है। अक्षय ने कहा, "मैं मायूस हो गया था। लेकिन मेरी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ने मुझे बेहतर महसूस करवाया। इसने मुझे अनुशासन सिखाया था।" अक्षय ने यह भी कहा कि 14 फ्लॉप से उन्होंने बहुत कुछ सीखा और हिट फिल्में देने में मदद की।
शुरुआत में अक्षय की कई फिल्में हुईं थीं फ्लॉप
साल 1991 में अक्षय ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अक्षय की डेब्यू फिल्म 'सौगंध' भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सकी थी। 'दीदार', 'दिल की बाजी' और 'वक्त हमारा है' जैसी अक्षय की कई फिल्में लगातार फ्लॉप रहीं थीं।
जब भी ब्रेक चाहिए होता है 'हाउसफुल' कर लेता हूं- अक्षय
अक्षय इस समय 'हाउसफुल 4' का प्रमोशन कर रहे हैं। वहीं, प्रमोशन के दौरान अक्षय, मजाकिया अंदाज में कह चुके हैं कि 'मिशन मंगल', 'पैडमैन' और 'एयरलिफ्ट' के बाद 'हाउसफुल' के आने से लोग उनका सम्मान करना कम कर देंगे। अक्षय ने कहा था, "जब भी मुझे ब्रेक चाहिए होता है मैं 'हाउसफुल' कर लेता हूं। यह एक फन फिल्म है। मुझे सेट्स में भी मजा आता है।" अक्षय का कहना है कि लोगों को हंसाना सबसे कठिन काम है।
26 अक्टूबर को रिलीज़ होगी 'हाउसफुल 4'
'हाउसफुल 4', 26 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। इसके ट्रेलर को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसमें अक्षय के अलावा कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, राणा दग्गुबाती और चंकी पांडेय जैसे सितारें अहम रोल में हैं।
इन फिल्मों का भी अक्षय हैैं हिस्सा
अक्षय के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो 'हाउसफुल 4' के बाद खिलाड़ी कुमार, 'गुड न्यूज' में दिखाई देंगे। इसमें अक्षय के साथ करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ है। 'गुड न्यूज', 27 दिसंबर को रिलीज़ होगी। अक्षय, 'सूर्यवंशी' की भी शूटिंग कर रहे हैं। इसमें अक्षय के साथ कैटरीना कैफ हैं। फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं। 'सूर्यवंशी' अगले साल मार्च में रिलीज़ होगी। अक्षय, 'लक्ष्मी बॉम्ब' और 'बच्चन पांडेय' में भी दिखेंगे।