सनी लियोनी छोटी उम्र से करने लगी थीं बिजनेस, बोलीं- पैसों के लिए कई काम किए
सनी लियोनी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। 2019 में फिल्म 'जिस्म 2' से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली सनी अपने करियर में कई शानदार फिल्मों का हिस्सा बनी हैं। बीते साल उनकी फिल्म 'कैनेडी' ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई फिल्म महोत्सव में अपना जलवा दिखाया था तो इन दिनों वह रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला X5' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में सनी ने अपने करियर और निजी जिंदगी को लेकर बात की।
अभिनय से सनी को प्यार
सनी जल्द ही MTV पर आने वाले शो 'स्प्लिट्सविला X5' को होस्ट करती हुई दिखाई देने वाली हैं। अब जूम के साथ बातचीत में सनी से पूछा गया कि उन्हें बतौर अभिनेत्री काम करना अच्छा लगता है या वह होस्ट बनना पसंद करती हैं? इस पर अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अभिनय से प्यार है, लेकिन किसी शो को होस्ट करने में उन्हें मजा आता है। शो में वह रचनात्मक हो सकती हैं और अपना व्यक्तित्व दिखा सकती हैं।
सनी 18 की उम्र से कर रहीं बिजनेस
सनी ने बिजनेस में हाथ आजमाने को लेकर कहा, "एक उद्यमी होना मेरे अंदर तब से है, जब मैं छोटी थी। मैं 18 साल की उम्र से ही बिजनेस करने लगी थी और उससे पहले भी मैंने पैसे कमाने के लिए बहुत सारे काम किए हैं। यह मेरे जीवन एक अटूट हिस्सा रहा है।" वह निजी जिंदगी के साथ काम के संतुलन बनाने पर कहती हैं, "कोई विकल्प नहीं है। काम तो करना होगा। मुझे अपने काम से प्यार है।"
AI और फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कही ये बात
सनी अपना AI अवतार लाने वाली पहली अभिनेत्री हैं। ऐसे में उनसे पूछा गया कि शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की कहानी भी कुछ ऐसी है तो क्या AI फिल्म इंडस्ट्री का भविष्य होगा? इस पर उन्होंने कहा कि AI काफी समय से हमारे साथ है। लोग इसका मुद्रीकरण कर भविष्य में कदम रखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि AI एक कदम आगे रहने में मदद करता है।
इन फिल्मों में नजर आएंगी सनी
सनी आखिरी बार अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म 'कैनेडी' में नजर आई थीं, जिसने कान्स फिल्म फेस्टिवल सहित कई अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में प्रशंसा बटोरी। यह फिल्म इस साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसमें राहुल भट्ट भी शामिल हैं। अब वह फिल्म 'कोटेशन गैंग' के साथ तमिल सिनेमा में कदम रखने की तैयारी में हैं। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, प्रियामणि और सारा अर्जुन शामिल हैं। इसके अलावा वह 'स्प्लिट्सविला X5' को तनुज विरवानी के साथ होस्ट करती दिखेंगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
सनी ने कई सालों तक एडल्ट स्टार के तौर पर काम किया है। वह 19 साल की उम्र में इस इंडस्ट्री की हिस्सा बनी थीं क्योंकि वह अपने परिवार को सारे सुख देना चाहती थीं। 2013 में उन्होंने इस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था।