Page Loader
सनी लियोनी हैं AI अवतार वाली पहली भारतीय अभिनेत्री, बोलीं- नहीं मानती इसे खतरा 
सनी लियोनी ने की अपने AI अवतार पर बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sunnyleone)

सनी लियोनी हैं AI अवतार वाली पहली भारतीय अभिनेत्री, बोलीं- नहीं मानती इसे खतरा 

लेखन मेघा
Jan 20, 2024
05:52 pm

क्या है खबर?

सनी लियोनी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 2019 में पूजा भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी ने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। हाल ही में सनी अपने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) अवतार के साथ आने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं और उन्होंने स्वीकार किया कि वह इसे खतरे के रूप में नहीं देखती हैं। वह महसूस करती हैं कि यह समय के साथ गले लगाने और विकसित होने का दौर है।

बयान

सनी ने कही सचेत रहने की बात

हिंदुस्तान टाइम्स से सनी ने कहा, "यह जरूरी है कि हम सचेत रहें क्योंकि हम इस तरह का काम करने वाले पहले व्यक्ति हैं। बहुत सारे सवाल और जिज्ञासाएं हैं, हमें उनका जवाब देने के लिए जिम्मेदार होना चाहिए।" सनी सुनिश्चित करना चाहती हैं कि उनका AI अवतार लोगों के किसी भी प्रकार के भावनात्मक संकट का जवाब देने और उसका पता लगाने में भावनात्मक रूप से ही जुड़ा हुआ हो। साथ ही मदद मांगने पर सुविधा भी उपलब्ध कराए।

विस्तार

AI को खतरा न मानने की बताई वजह

सनी ने कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी ज्यादा होनी चाहिए क्योंकि उन्हें एक ही समय में बड़ी संख्या में लोगों के साथ बातचीत करनी होगी। उन्होंने कहा, "मैं AI को खतरा नहीं, बल्कि एक नए साधन के रूप में देखती हूं। हमें इसे उसी तरह अपनाना होगा, जैसे बाकी तकनीकों को अपनाया है। हम इसे एक ऐसे माध्यम की तरह देखते हैं, जिसकी मदद से बड़े पैमाने पर सही तरीके से सही समय पर बात हो सकती है।"

नौकरी

"नौकरी के लिए अलग क्षेत्र बन रहे"

सनी का कहना है कि AI का उपयोग अलग-अलग क्षेत्रों में हो रहा है। ऐसे में लोगों को समझना होगा कि उन्हें AI का इस्तेमाल करना पड़ेगा। ये तकनीक मनोरंजन क्षेत्र को भी बड़े पैमाने पर प्रभावित कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को डर है कि AI उनकी नौकरियां ले रहा है, बल्कि इसका मतलब है कि लोग अभी भी तकनीक का उपयोग कर रहे हैं और नौकरी के लिए अलग क्षेत्र बना रहे हैं।

सुविधा

"AI के सही इस्तेमाल से खुलेंगे नए रास्ते"

सनी ने कहा, "AI कलाकारों के लिए उनके डिजिटल दायरे का विस्तार करने की संभावना बढ़ाता है। यह आपको बहुत सारे लोगों के साथ सही तरीके से बात करने की सुविधा देता है, जिसकी कमी एक व्यक्ति के पास होती है।" उन्होंने कहा कि AI अवतार के पास ज्यादा लोगों तक पहुंचने और बात करने की क्षमता है। ऐसे में अगर सही तरीके से इसका इस्तेमाल किया जाएगा तो कई नए रास्ते और कार्यक्षेत्र खोले जा सकते हैं।

जानकारी

सनी की आने वाली फिल्में 

सनी की फिल्म 'कैनेडी' ने कान्स फिल्म फेस्टिवल सहित कई फेस्टिवल में अपना जलवा दिखाया है। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशन यह फिल्म अब जल्द ही रिलीज होगी। वह जैकी श्रॉफ, प्रियामणि और सारा अर्जुन के साथ फिल्म 'कोटेशन गैंग' से तमिल सिनेमा में कदम रखेंगी।