ब्यूटी प्रोडक्ट्स और परफ्यूम के बाद सनी लियोनी ने लॉन्च किया अपना इनरवियर ब्रांड
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी एक बेहतरीन अदाकारा हैं। उन्होंने थोड़े समय में अपने करियर में एक बहुत अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है। आज सनी न सिर्फ एक सफल अभिनेत्री हैं बल्कि एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन भी हैं। इसी कड़ी में सनी ने खुद का अपना इनरवियर ब्रान्ड लॉन्च किया है। सनी के इस इनरवियर ब्रांड का नाम है 'इनफेमस' सनी ने अपने ब्रांड को इंडिया लाइसेंसी एक्सपो 2019 के इवेंट में लॉन्च किया।
इसके पहले अपना कास्मेटिक ब्रांड कर चुकी हैं लॉन्च
सनी ने अपने कॉस्मेटिक ब्रांड्स लॉन्च करने के बाद अब इनरवियर की श्रेणी में प्रवेश किया है। इसी के साथ सनी ने $262 बिलियन की वैश्विक लाइसेंसिंग और बिक्री उद्योग में प्रवेश किया है। बता दें कि स्टार स्टक्स सनी लियोनी का खुद का कॉस्मेटिंक ब्रान्ड है। जिसका वह अक्सर प्रचार करती नजर आती हैं। इसके अलावा सनी का खुद का परफ्यूम ब्रांड है जिसका नाम 'लस्ट' है। मार्केट में इसकी डिमांड बहुत रहती है।
अपने ब्रान्ड का प्रचार करतीं सनी
यह कमर्शियल क्यों नहीं हो सकता- सनी
लॉन्च के दौरान सनी ने अपने ब्रांड के बारे में बात करते हुए कहा, "इनफेमस दुनियाभर की हर उम्र की महिलाओं के लिए है।" उन्होंने कहा, "मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हूं।" सनी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "हाय राम! का आइडिया, चढ्ढी? नहीं मैं स्टोर पर नहीं जाऊंगी। ऐसा क्यों होता है? यह कमर्शियल क्यों नहीं हो सकता? महिलाओं के लिए यह एक निश्चित तरीके के आधार पर क्यों होना चाहिए?"
इसके लिए कई लोगों ने हमें किया था अप्रोच- सनी
सनी ने मिड-डे को बताया, "यह एक ऐसा मार्केट है जिसमें हमने पहले काम नहीं किया है और हमें लगा कि यह सही समय है कि हम इस पर विचार करें। इसके पहले बहुत सारे लोगों ने हमें अप्रोच किया था।" उन्होंने आगे बताया, "यह ब्रैडफोर्ड इंडिया ग्रुप (Bradford India group) मुझसे और डेनियल (सनी के पति) से मिला तो हमें लगा इनके साथ टाइ-अप करना बिल्कुल सही रहेगा।"
किसी और के हाथ में नहीं छोड़ सकती अपना बिजनेस- सनी
इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि वह कैसे इतने सारे बिजनेस मैनेज करती हैं तो उन्होंने कहा, "मैं एक बिजनेसवुमेन हूं। अगर आधी रात में मुझे समय देना है तो मैं करूंगी। मैं किसी और के हाथ में नहीं छोडूंगी।"
मैं एक अच्छी बिजनेसवुमेन- सनी
इस दौरान जब सनी से पूछा गया कि वह अपने आपको एक व्यवसायी महिला के तौर पर कैसे देखती हैं तो उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि मैं एक अच्छी बिजनेसवुमेन हूं। मैं बहुत अच्छी हूं, लेकिन मेरे पति मुझसे बेहतर हैं। मुझे लगता है कि हम दोनों अपने व्यवसाय के लिए अलग-अलग चीजें करते हैं लेकिन हमारा लक्ष्य एक होता है।" उन्होंने यह भी कहा कि उनका मानना है कि वह एक अच्छी बिजनेसवुमेन हैं।
'अर्जुन पटियाला' में नजर आएंगी सनी
इस इवेंट पर अपने फिल्म करियर के बारे में बात करते हुए सनी ने बताया कि वह रोमांस-कॉमेडी 'अर्जुन पटियाला' का हिस्सा हैं। फिल्म 26 जुलाई को रिलीज़ होगी। इसके अलावा वह तेलुगू फिल्म 'कोका कोला' में भी दिखाई देंगी।