शाहरुख या सलमान नहीं बल्कि इस भारतीय सेलीब्रिटी को गूगल पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
सोशल मीडिया पर कुछ ट्रेंड कर रहा हो या अपने पंसदीदा सेलीब्रिटी के बारे में जानना हो तो सब गूगल की सहायता लेते हैं। वहीं, अभी अगस्त 2019 चल रहा है। ऐस में हालिया रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पर इंडिया में सबसे ज्यादा सर्च की गई सेलीब्रिटी का नाम सामने आ चुका है। यकीनन भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलीब्रिटी का नाम जानकर आप चौंक जाएंगे।
भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलीब्रिटी सनी लिओनी
गूगल ट्रेंड एनालिटिक्स के मुताबिक, भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलीब्रिटी कोई और नहीं बल्कि सनी लिओनी हैं। सनी ने इस रेस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सलमान खान, दीपिका पादुकोण जैसी हस्तियों को पछाड़ दिया है। गूगल पर सनी की बायोपिक 'करणजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी' के अलावा उनसे संबंधित वीडियो को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है।
पूर्वोत्तर के राज्यों में सनी को सबसे ज्यादा किया गया सर्च
गूगल ट्रेंड एनालिटिक्स के मुताबिक, सनी को गूगल में सबसे ज्यादा पूर्वोत्तर के राज्यों में सर्च किया गया है। इनमें से मणिपुर और असम मुख्यत: हैं। बता दें कि पिछले साल भी इस लिस्ट में सनी टॉप पर रहीं थीं।
सनी का इंस्टाग्राम पोस्ट
फैन्स को धन्यवाद- सनी
टॉप पोजीशन पर बने रहने पर सनी ने कहा, "मेरी टीम ने मुझे इस बारे में अवगत करवाया और मैं अपने फैन्स को इसके लिए धन्यवाद देती हूं जो लगातार मेरे साथ हैं। यह एक बहुत अच्छा अहसास है।"
'कोकाकोला' में भोजपूरी किरदार में होंगी सनी
वहीं, सनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'कोकाकोला' में एक भोजपुरी किरदार निभा रही हैं। यह किरदार उत्तर प्रदेश बेस्ड होगा। इसके बारे में बात करते हुए सनी ने कहा था, "मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन काफी उत्साहित हूं। इसमें मैं अपना बेस्ट दूंगी और दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी।" बता दें कि इसके लिए सनी काफी मेहनत कर रही हैं।
बिजनेस में भी ध्यान दे रही हैं सनी
जानकारी के लिए बता दें कि सनी फिल्मों के अलावा बिजनेस में भी खासा ध्यान दे रही हैं। ब्यूटी प्रोड्क्ट्स के बाद सनी ने हाल ही में अपना अपना इनरवियर ब्रान्ड 'इनफेमस' लॉन्च किया था। अब सनी, इको फ्रेंडली कास्मो टेक प्रोड्क्ट्स लॉन्च करने वाली हैं। इसमें इको फ्रेंडली हेयर ड्रायर, कर्लर्स, एपिलेटर्स, ब्लैकहेड रिमूवर सहित कई कास्मो टेक प्रोड्क्ट्स का निर्माण होगा। सनी के कास्मो टेक प्रोड्क्ट्स के ब्रॉन्ड का नाम एक्ससेंट्रिक (Xcentric) होगा।
स्टार स्ट्रक है सनी का कास्मेटिक ब्रान्ड
वहीं, सनी के कास्मेटिक्स ब्रॉन्ड्स के अंतर्गत मस्कारा, लिप्स्टिक और भी कई तरह के प्रोड्क्टस आते हैं। स्टार स्टक्स सनी लियोनी का खुद का कॉस्मेटिंक ब्रान्ड है। जिसका वह अक्सर प्रचार करती नजर आती हैं। इसके अलावा सनी का खुद का परफ्यूम ब्रांड है जिसका नाम 'लस्ट' है। मार्केट में इसकी डिमांड बहुत रहती है। इसके अलावा सनी ने डी-आर्ट फ्यूजन नाम का अपना प्ले स्कूल भी शुरू किया है।