शाहरुख के बारे में ये क्या बोल गए सनी देओल? अक्षय की ये आदत भी नापसंद
क्या है खबर?
सनी देओल हाल ही में अपने भाई बॉबी देओल के साथ चैट शो 'कॉफी विद करण 8' के दूसरे एपिसोड में नजर आए। उनका यह एपिसोड 2 नवंबर को रिलीज हुआ है, जिसमें दोनों भाइयों ने कई दिलचस्प किस्से साझा किए हैं।
इसी के साथ रैपिड फायर राउंड में सनी ने करण के कई सवालों के दो टूक जवाब भी दिए, जिसमें शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सलमान खान से जुड़े सवाल भी शामिल थे।
दो टूक
शाहरुख ने कलाकारों को बना दिया 'सामान'- सनी
करण ने सनी के साथ उनके दोस्तों की सबसे अच्छी खूबी और बुरी आदत की सूची बनाने के लिए कहा और सबसे पहले उन्होंने शाहरुख खान के बारे में बात करने को कहा।
इस पर सनी ने कहा कि शाहरुख काफी मेहनती हैं। हालांकि, उन्हें शाहरुख की एक चीज कतई पसंद नहीं है कि उन्होंने 'कलाकारों को 'सामान' बना दिया है। सनी का ये जवाब सुनकर करण ने हैरानी जताते हुए भगवान का नाम लिया।
बयान
अक्षय के बारे में कही ये बात
अक्षय के बारे में पूछे जाने पर सनी बोले, "मुझे उनका अनुशासित रहना पसंद है, लेकिन हर साल उनका इतनी फिल्में करना पसंद नहीं है।"
बता दें कि इस साल अक्षय की 'सेल्फी', 'मिशन रानीगंज' और 'ओह माय गॉड 2' रिलीज हुई हैं और अभी उनकी आधा दर्जन फिल्में रिलीज होने की कतार में हैं।
बता दें कि सनी की फिल्म 'गदर 2', अक्षय की 'ओह माय गॉड 2' से टकराई थी। इस पर भी सनी ने एक खुलासा किया।
बातचीत
'गदर 2' और 'ओह माय गॉड 2' के बीच टकराव नहीं चाहते थे सनी
सनी बोले, "मैंने अक्षय से कहा कि कृपया ऐसा न करें, अगर यह आपके हाथ में है, लेकिन अक्षय ने कहा कि नहीं, 11 अगस्त को फिल्म रिलीज करने का फैसला उनका नहीं, बल्कि स्टूडियो का है और वैसे भी 2 फिल्में साथ मे रिलीज हो ही सकती हैं। अक्षय की ये बातें सुनने के बाद मैंने कहा, "ठीक है, आगे बढ़ो।"
आगे सनी ने कहा कि वह केवल अनुरोध कर सकतें हैं। इससे ज्यादा कुछ और नहीं कर सकते।
दिल की बात
सलमान के बारे में बोलने से भी नहीं चूके
सलमान खान पर सनी बोले, "उनका दिल बहुत बड़ा है। हालांकि, हर समय उनका हर किसी को बॉडी बिल्डिंग सिखाना पसंद नहीं है। उन्होंने बताया कि जब सलमान उनकी फिल्म 'गदर 2' की सफलता के बाद आयोजित हुई पार्टी में शामिल हुए तो उन्हें बड़ी खुशी हुई थी।"
उन्होंने सलमान से कहा था, "आपने हमेशा मुझे अपने घर की पार्टियों में बुलाया है, लेकिन मैं कभी नहीं आया और आप मेरे एक बार बुलाने पर चले आए।"
जानकारी
पहले भी करण के साथ कॉफी पी चुके हैं सनी और बॉबी
सनी-बॉबी ने भाई-भतीजावाद पर कहा कि उनके माता-पिता ने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई, लेकिन उन्हें कहां जन्म लेना है, यह उनके हाथ में नहीं था। उन्होंने ये मांगा नहीं, मिल गया। सनी-बॉबी पहली बार 'कॉफी विद करण' के पहले सीजन में दिखे थे।