Page Loader
'जाट' से 'छावा' तक, इस हफ्ते सिनेमाघरों और OTT पर उठाएं इन फिल्मों का लुत्फ

'जाट' से 'छावा' तक, इस हफ्ते सिनेमाघरों और OTT पर उठाएं इन फिल्मों का लुत्फ

Apr 10, 2025
11:48 am

क्या है खबर?

अप्रैल के इस नए हफ्ते में जहां सिनेमाघरों में जहां सनी देओल और रणदीप हुड्डा की 'जाट' धमाका करने आ गई है, वहीं इस हफ्ते OTT के पिटारे में भी हमारे और आपके मनोरंजन के लिए बहुत कुछ है। सबसे पहले तो करीब महीने के इंतजार और बॉक्‍स ऑफिस पर बंपर कमाई करने के बाद विक्‍की कौशल की 'छावा' OTT पर दस्‍तक दे रही है, वहीं नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्‍म 'छोरी 2' भी रिलीज होने वाली है।

#1

'जाट'

पिछले कुछ दिनों से सनी देओल 'जाट' को लेकर सुर्खियों में हैं। कयास लगाए जा रहे हैं 'गदर 2' के बाद उनकी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी। फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और सैयामी खेर भी अहम भूमिका में हैं। रणदीप फिल्म में विलेन बने हैं। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के लिए सनी ने 50 करोड़ रुपये फीस ली है।

#2

'छावा'

बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ लगाने के बाद विक्की कौशल की 'छावा' अब अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आ रही है। करीब 2 महीने बाद यह फिल्म अब OTT पर भी धमाका करने वाली है। फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। दुनियाभर में यह 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।

#3

'छोरी 2'

नुसरत भरूचा और सोहा अली खान अपनी फिल्म 'छोरी 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। यह फिल्म 'छोरी' का सीक्वल है, जो 26 नवंबर, 2021 को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। अब 4 साल बाद फिल्म का सीक्वल आ रहा है। फिल्म में नुसरत एक बार फिर साक्षी के किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रही है। अभिनेता कुलदीप सरीन भी इसमें अहम भूमिका में हैं।

#4

'किंग्‍स्‍टन'

'किंग्‍स्‍टन' इसी साल मार्च महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई शानदार तमिल फिल्‍म है। कमल प्रकाश के निर्देशन में बनी इस फैंटेसी हॉरर-एडवेंचर फिल्‍म का बजट महज 5.35 करोड़ रुपये है, जबकि इसने बॉक्‍स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसकी कहानी 1982 में हुई एक अलौकिक घटना पर आधारित है। इसमें एक तस्कर और उसके दोस्त एक श्राप को खत्म करने की कोशिश करते हैं। 'किंग्‍स्‍टन' 13 अप्रैल को ZEE5 पर स्ट्रीम होगी।