'द कपिल शर्मा' में साथ देखने को मिलेगी कपिल और 'गुत्थी' की जोड़ी! जानें कब
क्या है खबर?
कपिल शर्मा ने टीवी पर दमदार वापसी कर ली है। 'द कपिल शर्मा शो' को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। शो TRP के मामले में भी अच्छा कर रहा है।
लेकिन फिर भी शो में सुनील ग्रोवर की कमी दर्शकों को हमेशा खलती रही है।
दर्शक लगातार शो में सुनील की वापसी की मांग कर रहे थे।
अब ऐसा लग रहा है कि उनकी प्रार्थना जल्द ही रंग लाने वाली हैं।
प्रोड्यूसर
सलमान खान ने सुनील से की ये डिमांड
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के प्रोड्यूसर सलमान खान ने सुनील से कपिल के साथ मतभेद भुलाकर शो में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए कहा है।
दरअसल, सलमान और 'भारत' की पूरी स्टारकास्ट शो में फिल्म के प्रमोशन के लिए जून में पहुंचने वाली है।
बता दें कि सुनील, सलमान की फिल्म 'भारत' में भी नज़र आने वाले हैं।
फिल्म में वह सलमान के दोस्त का किरदार निभाते दिखाई देंगे।
जानकारी
फैन्स में उत्सुकता
हालांकि अभी तक इस पर मेकर्स द्वारा कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस खबर के ऑउट होने के बाद से ही फैन्स में कपिल और सुनील को साथ देखने की उत्सुकता बढ़ गई है।
टेलीविजन
लगभग दो साल बाद शो में साथ दिखेंगे सुनील-कपिल!
अगर सब कुछ सही तरीके से हो जाता है तो ऑनस्क्रीन कपिल और सुनील की जोड़ी लगभग दो साल बाद एक साथ दिखाई देगी।
हालांकि, इस बार शो में सुनील डॉक्टर गुलाटी या गुत्थी के किरदार में नहीं बल्कि बतौर गेस्ट नज़र आएंगे।
खबरें ये भी हैं कि सलमान सुनील को शो में सिर्फ गेस्ट के तौर पर ही नहीं बल्कि शो को वापस ज्वॉइन करने के लिए एभी मना रहे हैं।
प्रमोशन
सलमान चाहते हैं कि कपिल और सुनील वापस साथ करें काम
इसके पहले मार्च में एशियन एज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि सलमान चाहते हैं कि सुनील कपिल के शो में वापस लौट आएं ताकि 'द कपिल शर्मा शो' और अच्छा कर सके।
रिपोर्ट में कहा गया था कि सलमान ना सिर्फ सुनील को अपने साथ शो में 'भारत' के प्रमोशन के लिए लाएंगे बल्कि वह कोशिश करेंगे कि दोनों एक बार फिर दोबारा साथ काम करें।
जानकारी
सुनील वापसी के लिए ज्यादा उत्सुक नहीं
रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि दोनों के पुराने मतभेदों को सुलझाना आसान नहीं है। जबकि कपिल चाहते हैं कि सुनील लौट आएं, लेकिन सुनील वापसी के लिए उतने उत्सुक नहीं हैं क्योंकि वह फिल्मों में अच्छा कर रहे हैं।
जानकारी
कपिल ने कहा था ये
वहीं इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कपिल ने कहा था कि पुरानी चीजों को भूल जाओ। सुनील उनका अच्छा दोस्त है लेकिन उसके वर्क कमिटमेंट्स भी हैं। वह 'भारत' में काम कर रहे हैं, इसके अलावा 'पटाखा' भी रिलीज़ होने वाली है।
कपिल ने कहा था कि शो के सिलसिले में वह और सुनील बात कर चुके हैं। सुनील ने कहा है कि जैसे ही वह अपने प्रोजेक्ट्स से फ्री होंगे वह शो ज्वॉइन कर लेंगे।
शो
'भारत' की शूूटिंग के बाद दोबारा 'कानपुर वाले खुरानाज' के लिए शूट करेंगे सुनील
बता दें कि शो में सुनील की वापसी के तब से कयास लगाए जाने लगे थे जबसे 'कानपुर वाले खुरानाज' ऑफ एयर हुआ है।
वहीं, शो की डायरेक्टर प्रीति सिमोज ने कहा था कि 'भारत' की शूटिंग खत्म करने के बाद सुनील वापस शो के लिए शूट करेंगे।
उन्होंने कहा था कि सुनील शो के बाकी के एपिसोड के लिए शूटिंग करेंगे जिसके बाद शो वापस लौटेगा।