'द कपिल शर्मा' में हो सकती है 'डॉक्टर मशहूर गुलाटी' की वापसी
कपिल शर्मा ने टीवी पर दमदार वापसी कर ली है। 'द कपिल शर्मा शो' को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। शो TRP के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। सुनील ग्रोवर का शो 'कानपुर वाले खुरानाज़' बंद हो गया है। वहीं, दर्शक लगातार उनसे कपिल के शो में वापस आने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा कई ऐसी बातें हैं जो इशारा कर रही हैं कि ये जोड़ी जल्द ही वापस देखने को मिलेगी।
दर्शक लगातार सुनील से कर रहे हैं शो में वापसी की मांग
दरअसल, कपिल ने अपनी मां के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी। फोटो में सुनील ने भी कपिल की मां को बधाई देते हुए कमेंट किया था। जिसके बाद फैन्स ने सुनील से कपिल के शो में वापसी की मांग की। साथ ही ये भी कहा कि 'द कपिल शर्मा शो' को वह पूरा करते हैं। जिसके बाद से कहा जा रहा है कि सुनील की शो में वापसी हो सकती है।
सुनील कर रहे हैं 'भारत' की शूटिंग
सुनील ग्रोवर का शो 'कानपुर वाले खुरानाज' बंद हो चुका है। शो के बंद होने की वजह खुद सुनील ही हैं। उनका कहना है कि शो उन्होंने केवल आठ हफ्तों के लिए ही साइन किया था। उन्होंने ऐसा फिल्म 'भारत' की शूटिंग के लिए किया है। इन दिनों वह फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 40 दिन तक चलेगी। बता दें कि 'भारत' फिल्म में कैटरीना कैफ व सलमान खान अहम किरदारों में हैं।
फिल्म की शूटिंग ख़त्म करके जुड़ सकते हैं शो से
'भारत' की शूटिंग के बाद सुनील 'द कपिल शर्मा शो' के साथ जुड़ सकते हैं। 'भारत' अभिनेता सलमान खान ही शो के प्रोड्यूसर हैं, जो उन्हें वापस शो में ला सकते हैं। वहीं कपिल ने भी कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि, "मेरे और सुनील के बीच सब ठीक है। मैंने शो के विषय में सुनील से बात की है। उनके पास फिलहाल कुछ फिल्मों के कमिटमेंट्स हैं। शूटिंग खत्म करके वह शो से जुड़ सकते हैं।"